अगर रखतें है पर्स तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान
By: Ankur Tue, 14 Nov 2017 5:48:03
आपकी जेब में पर्स तो हमेशा रहता होगा और आप चाहते होंगे कि आपका पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहे। आज की दुनिया में तो पैसे कमाना आम इंसान के लिए किसी नामुमकिन काम जैसा हैं और पैसा अगर आ जाए वॉलेट में तो उसका ठहरे रहना का शौभाग्य किसी-किसी को ही प्राप्त होता हैं लेकिन आपके पर्स में रुपये ठहरे इसके लिए आपको पर्स से जुड़ी कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि पर्स में रुपयों का ठहरना तभी संभव होता है जब आपके ऊपर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है। इसलिए पर्स रखें तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें।
* सबसे पहली बात तो यह है कि आपका पर्स फटा हुआ नहीं होना चाहिए। फटा हुआ पर्स आर्थिक नुकसान करने वाला माना जाता है। इसीलिए पर्स फटे तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए।
* लाल पेन या कलम से एक प्लेन पेपर पर सूर्य यंत्र बना कर अपनी वॉलेट या पर्स में रख ले,ऐसा इसलिए क्यूंकि सूर्ये को सभी ग्रहो का राजा माना जाता हैं जो प्रतिकूल गृह दोष को कम कर के आपके अथिक खर्च को बचाता हैं।
* पर्स का संबंध धन है न कि कागजातों से। इसलिए अपने पर्स में धन रखें। बहुत से लोग पुराने रसीद, बिल भी पर्स में रखे रहते हैं। इनसे पर्स में धन का ठहराव कम हो जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पुराने कागजात और रद्दियों पर राहु का प्रभाव होता है इसलिए इन्हें पर्स में जमा करके न रखें।
* कुबेर देवता की तस्वीर या कुबेर यंत्र अपने पर्स में हमेशा रखे जैसा की आप जानते होगे कुबेर देवता धन के देवता हैं और इनका एक चित्र भी आपके पर्स में होने से आपका धन बचा सकता हैं।
* खाने पीने की चीजें जैसे चॉकलेट, टॉफी, पान मसाला अपने पर्स में नहीं रखें। पर्स में दवाईयां, कैप्सूल, टेबलेट रखना भी धन के लिए अशुभ होता है। वास्तु विज्ञान के अनुसार यह नकारात्मक उर्जा बढ़ाने का काम करते हैं।
* कोशिश करे की हमेशा एक न एक नोट हमेशा अपने पर्स में रखे क्यूंकि खाली वॉलेट नकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करता हैं जो आप को कंगाल भी बना सकता हैं।
* पर्स में चुटकी भर चावल रखने से बेवजह पैसे खर्च नहीं होते, पर्स में रुपए कभी भी मोड़ कर न रखें, पर्स में शीशा और छोटा चाकू अवश्य रखें, पर्स में रुपए पैसे जहां रखते हों वहां कौड़ी या गोमती चक्र अवश्य रखें।