स्थानांतरण की समस्या को दूर करने के कुछ खास उपाय
By: Ankur Wed, 17 Jan 2018 6:43:44
संसार में हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसके हाथ में एक अच्छी नौकरी हो और वो अपनी मनचाही जगह हो तो सोने पे सुहागा हैं। हर व्यक्ति एक ऐसी जगह काम करना चाहता है जो उसके और उसके परिवार के अनुकूल हो। मगर ऐसा हो पाना बहुत मुश्किल का काम होता हैं। समयानुसार नौकरी में स्थानांतरण होता रहता हैं, जिससे उस व्यक्ति की जीवनशैली पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। इस स्थानांतरण की समस्या को दूर करने के लिए ज्योतिषशास्त्र में कई उपाय बताये गए हैं। ताकि स्थानांतरण को रोका जा सके। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
* प्रात: स्नान के बाद तांबे के दो पात्र लेंकर एक में जल के साथ बिल्पत्र, गुड, लाल पुष्प तथा दूसरे में जल व 21 मिर्च के दाने डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें और इच्छित स्थान पर स्थानांतरण के लिए प्रार्थना करें।
* एक इस प्रकार का सिक्का लें जिसमें किसी चेहरे की आकृति बनी हुई हो, और उसे लेकर ऐसी गली में जाएं जो पूरी तरह सुनसान हो। यह सोचते हुए जाएं यह सोचें कि वह चेहरा उस आदमी या उस अधिकारी का है, जो आपका ट्रांसफर करा रहा है; और उस सिक्के को टॉस की तरह उछालें तथा उछालते वक्त मन में बोलें कि “जो ऊपर जा रहा है वह नीचे भी आएगा”। इस विधि को करते समय ध्यान रखें कि कोई आपको देख ना पाए।
* अगर आप चाहते है कि आपका तबादला किसी ऐसी जगह हो जाएँ जहाँ आप सहज महसूस करो तो आप रविवार के दिन थोडा सा गुड, बिना छिलके की दाल, गेहूँ ताम्बे का लोटा और लाल चन्दन गरीबों में दान करें। इससे कुछ ऐसे योग बनते है जिससे आपका इच्छित जगह पर तबादला होता है।
* आप 10 पीले नींबू ले लें। यह सारे नींबू आप किसी चलती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करते समय अपने मन की इच्छा आप दोहरा दें। निश्चय ही तबादला रोकने का यह टोटका काम करेगा और आपको फिर से यह परेशानी नहीं उठानी होगी।
* रविवार का व्रत रखें अथवा रविवार के दिन मीठा भोजन करें इस दिन यथासंभव नमक का प्रयोग न करें, इस उपाय से भी कार्य क्षेत्र में आने वाली बाधाओं का निवारण होता है और मनचाही जगह में कार्य करने का अवसर मिलता है।
* तबादले को रुकवाने के लिए आपको 5 ग्राम डली वाला सुरमा लेना है और उसे किसी सुनसान जगह पर गाड आना है। ध्यान रहे कि जिस चीज से आप गड्ढा खोदें उसे अपने साथ घर ना लायें बल्कि वहीँ फेंक दें।