घर को बुरी नजर से बचाने के लिए कारगर और उपयोगी उपाय

By: Kratika Wed, 17 Jan 2018 1:15:10

घर को बुरी नजर से बचाने के लिए कारगर और उपयोगी उपाय

आपने कई घरों के उपर टायर लटकते हुए या कोई मुखोटा लटके हुए देखा होगा। क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों किया जाता हैं। अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं हम बताते हैं आपको कि ये चीजें घर को नजर लगाने से बचाने के लिए किया जाता हैं। जिस तरह से बच्चों को नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाया जाता हैं, उसी तरह घर को नजर से बचाने के लिए ऐसे कई उपाय किये जाते हैं। ताकि घर की सुख-शांति बनी रहें। तो आइये जानते हैं ऐसे ही और कई उपाय जो घर को नजर लगने से बचाए।

astrology tips,astrology,negative energy,vastu shastra ,घर को बुरी नजर से बचाने के उपाय,ज्योतिष

* अशोक के पत्ते : अगर आपने कोई नया घर खरीदा है तो हर शुक्रवार अशोक के पत्तों को एक पतले धागे या सूतली से बांधकर घर की चौखट पर टांग दिया करें। ऐसा करने से घर के भीतर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के अंदर चल रहे नकारात्मक विचारों का नाश होगा जिससे कि घर में सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का ही प्रवेश संभव हो पाएगा।

* काली मटकी : घर को बुरी नजर से बचाने के लिए घर के बहार काली मटकी लगा दें। जब भी कोई व्यक्ति बुरी नजर से आपके घर को देखता है तो उसकी नजर उस मटकी पर पड़ती है जिससे वो मटकी बुरे प्रभाव को अपनी और खिंच लेती है और आपका घर नजर दोष से बच जाता है।

* काला धागा : यदि आप अपने नए घर को नजर बाधा से बचना चाहते हैं तो इसके लिए एक काला धागा लें और पीली कौड़ी लें। अब पीली कौड़ी को काले धागे में बांध लें और इसे अपने घर के मुख्य द्वार की चौखट पर बांध कर लटका दें। पीली कौड़ी को काले धागे में बांधकर लटकाने से आपके नए घर पर किसी भी व्यक्ति की बुरी नजर का प्रभाव नहीं होगा और अगर आपके घर को नजर लग भी गई हैं तो उसके प्रभाव से भी आपके घर को मुक्ति मिल जाएगी।

* काले घोड़े की नाल
: शुक्रवार के दिन काले घोड़े की नाल लेकर उसे पूरी रात सरसो के तेल में डुबोकर रखें। शनिवार सुबह इस नाल को तेल में से निकालें और साफ कपड़े से पोंछकर उसके सामने दीपक जलाकर शनिदेव से बुरी नजर को दूर रखने का आग्रह करें। इसके बाद 108 बार “ॐ शं शनिश्चराय नम:” का जाप करें और फिर इस नाल को घर के बाहर अंग्रेजी के “यू” आकार में टांग दें। कुछ इस तरह नाल को टांगें कि हर आने-जाने वाले की नजर उस पर पड़े।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com