इन 6 उपायों में से करें कोई भी एक उपाय मिल सकती है मनचाही नौकरी

By: Kratika Mon, 19 Feb 2018 2:16:35

इन 6 उपायों में से करें कोई भी एक उपाय मिल सकती है मनचाही नौकरी

वर्तमान समय में अधिकतर युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या है बरोजगारी। हर युवा चाहता है कि उसे उसकी मनपसंद नौकरी मिले, लेकिन यह इतना आसन नहीं हैं। बढती जनसँख्या और घटती नौकरियों के चलते मनचाही नौकरी मिल पाना मुश्किल हो जाता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपके नौकरी के योग बनने के आसार होते हैं। इन ज्योतिषीय उपायों से मनचाही नौकरी प्राप्त ओटी हैं। तो आइये जानते हैं उन नौकरी के अचूक उपायों के बारे में।

* रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अक्षत यानी चावल अर्पित करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इस उपाय से व्यक्ति को अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

job astrology,astrology,astrology tips,job search tips,jyotish tips,jyotish ,मनचाही नौकरी पाने के उपाय,ज्योतिष,ज्योतिष टिप्स

* नौकरी पाने के लिए जातक को किसी शनिवार के दिन नित्य कर्म से निवृत होकर नहा-धोकर के पीपल के वृक्ष से एक साफ़ व् बिना कटा हुआ पत्ता तोड़ लाये उसके बाद उस पत्ते को साफ़ जल से धोकर उसके बाद गंगाजल से धोये फिर उसे एक थाली में रखकर 11 बार गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित करके अपने पूजा वाले स्थल या अपने धन स्थल पर रख दें। ऐसा आपको हर शनिवार के दिन करना और पुराने पत्ते को पीपल के नीचे रख आना ऐसा करने से आपकी जल्दी नोकरी लग जाएगी।

* यदि सफलता में अटकले आ रही हों तो शुक्ल पक्ष के दौरान हल्दी की 7 साबुत गांठें, 7 गुड़ की डलियां, एक रुपये का सिक्का किसी पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाइन के पार फेंक दें। फेंकते समय कहें, काम दे।।।ऐसा करने से आपकी सफलता की संभावनाएं बढ़ने लग जाएंगी।

* सोमवार के दिन संध्या के समय बिल्वपत्र वृक्ष के मूल के पास देशी घी का दीपक और एक अगरबत्ती जलाएं। नौकरी प्राप्त करने के लिए बिल्व वृक्ष से मन ही मन प्रार्थना करें। प्रणाम कर घर वापस आ जाएं। सोमवार से आरम्भ कर यह काम 43 दिन लगातार करें तो जरूरी नौकरी, इंटरव्यू में सफलता प्राप्त होती है।

* लाख प्रयासों के बावजूद भी यदि सफलता नहीं मिल रही हो तो कुंए में दूध डालें। ऐसा करते वक्त इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि कुआं सूखा न हो, उसमें पानी ज़रूर हो। इस उपाय को करते वक्त किसी से भी इस बात का ज़िक्र न करें। ये सभी नौकरी के अहम उपाय हैं।

* मंगलवार को प्रात: सूर्योदय के वक्त स्नान के पश्चात एक लोटे में जल व दो अगरबत्ती, पांच पताशे लेकर बरगद के वृक्ष के पास जाएं पूरब दिशा मुख करके बरगद की जड़ में जल चढ़ाएं। अगरबत्ती जलाकर दिखाए। बरगद का एक पत्ता घर तोडक़र ले आएं। घर आकर पत्ते पर जल छिडक़े एवं लाल चन्दन से "ॐ हनुमते नम:" लिखे। तत्पश्चात हनुमान जी की फोटो या प्रतिमा के समक्ष शुद्ध घी का दीपक व अगरबत्ती जलाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com