पढाई के साथ-साथ इन टोटकों की मदद से आप भी पा सकतें है परीक्षा में अच्छे अंक

By: Kratika Tue, 30 Jan 2018 4:28:04

पढाई के साथ-साथ इन टोटकों की मदद से आप भी पा सकतें है परीक्षा में अच्छे अंक

आज की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को संवारने के लिए बहुत कुछ सोच कर चलती हैं। जिसके लिए वे कई प्रतियोगी परीक्षा का हिस्सा बनते हैं और उसमें सफलता पाने की चाहत रखते हैं। लेकिन इसमें श्रेष्ठ कैरीयर और कॉम्पिटिशन के चलते सफल हूँ पाना बहुत मुश्किल काम हैं। इसके लिए आपको पढाई तो करनी ही पढेगी लेकिन इसी के साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय भी करने पड़ेंगे जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। ताकि आप आपकी सफलता के ओर करीब आ सकें। तो आइये जानते हैं प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्ति के इन उपायों के बारे में।

* विद्यार्थियों को परीक्षा में अपने पास कपूर और फिटकरी रखनी चाहिए, इससे एकाग्रता बनी रहती है। इससे मानसिक रूप से मजबूती आती है नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती हैं।

astrology,astrology tips,astrology related to exams ,पढाई के साथ-साथ करें ये टोटके,ज्योतिष उपाय,परीक्षा में पास होने के टोटके,टोटके




* विद्यार्थी को चाहिए की वह अपनी पड़ाई की मेज या कमरे की ईशान की दीवार पर माँ सरस्वती की तस्वीर जरुर लगायें और रोज उनसे बेहतर विद्या प्राप्ति के लिए आग्रह करें।

* हम फिर कहते हैं कि परीक्षा में सफलता के लिए मेहनत सबसे बड़ा उपाय है लेकिन साथ ही मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधांए दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें।

* किसी भी विद्यार्थी छात्र छात्रा को कभी भी भूलकर परीक्षा में नकल नहीं करनी चाहिए , चाहे उसे कुछ नंबरों का नुकसान ही क्यों न उठाना पड़े ,नकल करने पर विद्या की देवी माँ सरस्वती उससे कुपित हो जाती है , और उसे लगातार पड़ाई में कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।

* परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता के लिए विद्यार्थी छात्र छात्रा को रोज नियम से उगते हुए सूर्य देव को फूल ,लाल चंदन, चावल आदि डालकर जल चडाने एवं उनका ध्यान करने से अति विशेष लाभ की प्राप्ति होती है , इस नियम का जीवन पर्यंत पालन करने से व्यक्ति को जीवन में सदैव सफलता की प्राप्ति होती है।

* उत्तर दिशा में मुंह करके पिरामिड की आकृति की टोपी पहनकर पढ़ाई करने से पढ़ा हुआ बहुत शीघ्र याद होता है। टोपी, कागज, गत्ता या मोटे कपड़े की बनाई जा सकती है।

* किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्ति हेतु हर गुरुवार को नियम से किसी भी गाय को पीले पेड़े अवश्य खिलाये।

* परीक्षा देने जाते समय यदि छात्र मीठा दही या अन्य कोई भी मीठा खाकर जाये तो उसे निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com