कारोबार में आने वाली हर बाधा का तोड़ है इन टोटकों में

By: Kratika Tue, 30 Jan 2018 2:24:48

कारोबार में आने वाली हर बाधा का तोड़ है इन टोटकों में

व्यापार अर्थात आजीविका जिसकी आय के आधार पर व्यक्ति का घर परिवार चलता हैं। लेकिन अगर उस व्यापार में ही कोई दिक्कत आ जाये तो यह बहुत तकलीफ की बात साबित होती हैं। कोई भी व्यक्ति नहीं चाहेगा कि उसके व्यापार में कभी भी मंदी आये। इसके लिए सभी के द्वारा अपने व्यापार को सफल बनाने और ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए बहुत मेहनत की जाती हैं। लेकिन अगर आप मेहनत के साथ आज हमारे द्वारा बताये जा रहे कुछ ज्योतिषीय उपाय भी करें तो इसका फायदा आपको अपने व्यापर में जरूर मिलेगा। ये उपाय आपके व्यापर में आपकी सफलता में साथ देंगे। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो व्यापर में दिलाये सफलता।

* बारह गोमती चक्र लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर दुकान या अपने ऑफिस के बाहर मुख्य दरवाजे पर लटका दें। इससे ग्रहकों की संख्या बढ़ेगी और कारोबार में आने वाली बाधाएं दूर होगी।

* व्यक्ति को एक लोटे में जल लेकर दूकान अथवा कंपनी के प्रवेश द्वार पर जल धार बनाना है तथा इसके बाद ही अंदर प्रवेश करना है। यह उपाय व्यापार बंधन के दोष को तोड़ देगा तथा आपकी कंपनी अथवा दूकान फिर से चलने लगेगी।

business astrology,astrology,astrology tips,tips to grow business ,कारोबार बढाने के टोटके,कारोबार में आने वाली हर बाधा का तोड़ है इन टोटकों में,टोटके



* यदि व्यवसाय में लगातार अर्थ हानि होने लगे तो यह समझना चाहिए की आपके व्यवसाय या मुख्य रूप से निवास स्थान में झाड़ू को हमेशा इस तरह रखी जाए की किसी की भी निगाह न पड़े। इसे प्रयोग को करने से शीघ्र ही व्यवसाय में हानि रुक जायेगी।

* लक्ष्मी नारायण के मंदिर में हर शुक्रवार गुड़ चना बाटें। मंदिर में लक्ष्मी मन की प्रतिमा के सम्मुक महकदार अगरबत्ती जलाएं और प्रार्थना करें। ये आसन उपाय आपको हर तरफ़ से सम्रद्धि दिलाएगा। अगर आप अपने व्यापार में स्थायी लाभ चाहते हैं तो कुत्ता, गाय और कौवों को रोटी ज़रूर खिलाएं। रोटियों में थोड़ा घी और मीठा पदार्थ लगा कर खिलाएं। ये व्यापार में उन्नति के लिए अचूक टोटका हैं। इसके प्रयोग से आपके घर में धन की आवक हमेशा बनी रहेगी।

* एक नारियल को चमकीले लाल नए कपडे में लपेटकर घर और व्यापार स्थल के पूजा स्थान अथवा तिजोरी में रखकर प्रतिदिन धुप /अगरबत्ती दिखाने से भी धन लाभ के योग बनते है।

* अगर किसी ने आपके व्यवसाय में टोटका कर दिया है तो उसे दूर करने के लिए रविवार के दिन दोपहर में पांच नींबू काटकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में रख दें। इसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें। अगले दिन सुबह दुकान खोलने के बाद इन सभी सामानों को उठाकर किसी सूनसान स्थान पर ले जाकर रख आएं।

* एक नींबू व सात ताजा हरी मिर्च काले धागे में पिरोकर दूकान की चौखट में यूं लटकाएं की आने वाले ग्राहकों की दृष्टि उन पर पड़े। जब मिर्च सुख जाए तो शनिवार की शाम उन्हें उतारकर किसी चौराहे पर फैंक कर नयी नींबू मिर्ची लटका दें। इससे व्यापार में शीघ्र बढ़ोतरी होगी।
* कपूर और रोली जलाकर उसकी राख को पुडिया बनाकर अपने घर या दुकान के धन स्थान में रखें तो निश्चित ही लाभ बना रहेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com