अगर बनाना चाहतें है अपनी यात्रा को सफल तो करें ये उपाय

By: Ankur Mon, 04 Dec 2017 2:05:17

अगर बनाना चाहतें है अपनी यात्रा को सफल तो करें ये उपाय

अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं। किसी शुभ काम के लिए यात्रा कर रहे हैं और काम में सफलता की कामना भी मन में हैं। ज्योतिष के अनुसार अगर यात्रा के दौरान कुछ नियमों का पालन किया गया तो निश्चित ही उस यात्रा से काम में सफलता मिलती है। ज्योतिष के अनुसार यात्रा करने से पहले यह जानना जरूरी है कि किस दिशा में किस दिन यात्रा करना ठीक रहता है। ऐसी कई छोटी-छोटी बातें हैं, जिनका ध्यान रखा जाए तो यात्रा में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। जानिए, यात्रा को सफल बनाने के लिए किस दिन घर से निकलते समय क्या करना चाहिए। आपको बता रहे हैं यात्रा से जुड़े कुछ ऐसे ही नियम जिन्हें अपनाने से यात्रा शुभ होती है।

week days astrology,shubh yatra astrology,astrology,astrology tips

* रविवार : यात्रा प्रारंभ करते समय शक्कर अथवा उससे बने पदार्थ खाकर या घी अथवा उससे बने पदार्थ सेवन कर यात्रा करें तो सफलता मिलती है। यदि घी-शक्कर दोनों से संयुक्त व्यंजन का सेवन किया जाए तो सफलता मिलने की संभावना प्रबल होती है।

* सोमवार
: दुग्ध या उससे बने पदार्थ या खीर खाकर अथवा दर्पण में देखकर, मस्तक पर तिलक कर यात्रा करें। दोनों उपाय कर यात्रा करें तो शुभ संभावना में बहुत वृद्धि होती है। पान खाकर निकलें या फिर किसी पौधे में पानी डालकर निकलें तो यात्रा चार गुना अधिक शुभ होती है।

* मंगलवार : ज्योतिष के अनुसार मंगलवार को उत्तर दिशा में यात्रा करना ठीक नहीं माना गया है। मंगलवार को गुड़ खाकर घर से बाहर निकलने पर काम में सफलता मिल सकती है।

* बुधवार : बुधवार को सुबह यात्रा या किसी भी काम पर जाने से पहले खड़ा धनिया खाकर जाना चाहिए, यह शुभ माना जाता है। इस दिन उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।

* गुरुवार : गुरुवार को सुबह घर से निकलने से पहले जीरा खाकर जाना चाहिए, ऐसा करने से दिन अच्छा रहने की संभावना रहती है।

* शुक्रवार : दही या उससे बने पदार्थ का सेवन करके यात्रा करने से अनुकूलता आती है।

* शनिवार
: तिल या उससे बने पदार्थ, खिचड़ी या उड़द से तैयार पदार्थ खाकर यात्रा करने से अनुकूलता आती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com