नौकरी पाने के ये अचूक उपाय, नहीं है इनका कोई तोड़

By: Ankur Thu, 28 June 2018 09:07:55

नौकरी पाने के ये अचूक उपाय, नहीं है इनका कोई तोड़

वर्तमान समय में बेरोजगारी एक अभिशाप की तरह हैं जो व्यक्ति को ना चाहते हुए भी तनाव में लाकर खड़ा कर देती हैं। बेरोजगारी उस व्यक्ति ही नहीं अपितु उसके परिवारजनों के लिए भी चिंता का विषय होती हैं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब व्यक्ति रोजगार ढूंढने के लिए निकलता है और उसे कुछ नहीं मिलता तो सिर्फ निराशा ही हाथ लगती हैं जो व्यक्ति को तनाव और चिंता की ओर ढकेलती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं नौकरी पाने के ये कुछ अचूक उपाय के बारे में जो आपके जीवन में आशा की नई किरण लेकर आये। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* रोज सुबह पक्षियों को सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर खिलाएं और मंदिर में दर्शन करें।

* एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम अवश्य बन जाएगा।

astrology remedies,astrology tips,astrology tips to get job ,नौकरी पाने के अचूक उपाय

* नौकरी न मिल रही हो तो मन्दिर में बारह फल चढ़ाएं। यह उपाय नियमित रूप से करें और ईश्वर से नौकरी मिलने की प्रार्थना करें।

* इंटरव्यू देने जाते समय यदि रास्ते में कोई गाय नजर आ जाए तो उसे आटा-गुड़ खिला कर जाएं।

* पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर ‘चांदी’ व सोने की धातुए डालकर सिर से ऊपर के स्थान पर NORTH+ EAST (ईषान) स्थान पर रखें तथा ‘ऊँ गंगाधराय नम:’ मंत्र को 11 बार बोलें। ऊपरी बाधायें दूर होती है धन की वृद्धि होती है। नौकरी के अवसर मिलते है व्यापार में लाभ होता है।

* जो नौकरी के संकट से जूझ रहे हो तो तो वे बजरंग बली का फोटो जिसमें उनका उड़ता हुआ चित्र हो घर में रखना चाहिए और उसकी पूजा करना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com