आसान और तुरंत असर दिखाने वालें चावल के ये टोटके जो जगा देंगे आपकी किस्मत

By: Ankur Fri, 08 Dec 2017 3:36:48

आसान और तुरंत असर दिखाने वालें चावल के ये टोटके जो जगा देंगे आपकी किस्मत

पूजा व ज्योतिषशास्त्र में चावल का बड़ा महत्व है। ज्यादातर पूजा बिना चावल के पूरी नहीं होतीं। चावल पूर्णता का प्रतीक माना गया है, वहीं यह देवताओं का प्रिय भोग भी है। आपको बता दें कि चावल का प्रयोग केवल पूजा में ही नहीं, बल्कि कई तरह के तंत्र मंत्र में भी होता है। चावल के आसान टोटकों को आजमा कर आप अपनी लगभग हर मुसीबत से छुटकारा पा सकते हैं। चावल के कुछ आसान से टोटकों को अपना कर आप अपनी सभी समस्याओं से पार पा सकते हैं। आइए जानते हैं चावल के कुछ ऐसे ही बहुत आसान लेकिन तुरंत असर दिखाने वाले टोटकों के बारे में।

astrology,rice,astrology tips,astrology tricks,simple astro tricks,astro tips

* अखंड लक्ष्मी प्राप्ति के लिए : सोमवार के दिन सुबह स्नान-ध्यान आदि से निवृत्त होकर शिवलिंग की पूजा करें। पूजा में अपने साथ लगभग आधा किलो या एक किलो चावल का ढेर लेकर बैठें। इसके बाद शिवलिंग की यथासंभव विधि-विधान से पूजा करें। पूजा के बाद एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित कर दें। बाकी बचे चावल या तो मंदिर में ही दान कर दें या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें। ऐसा लगातार पांच सोमवार तक करने से घर में अखंड लक्ष्मी का आगमन होता है।

* शत्रु परेशानी हटाने के लिए :
साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और ऊपर से नीबू निचोड़ दें। नीबू निचोड़ते समय शत्रु का नाम लेते रहें, उसका शमन होगा और वह आपके विरुद्ध कोई कदम नहीं उठा पाएगा।

* जॉब पाने के लिए
: अगर आप बेरोजगार हैं और बहुत कोशिशों के बाद भी जॉब नहीं मिल रही है, या फिर आपके ऑफिस में बॉस से कोई समस्या चल रही है, तो आपको चावल का यह टोटका आजमाना चाहिए। बस आपको करना यह है कि कुछ दिनों तक मीठे चावल कौओं को खिलाने हैं। आपकी करियर संबंधी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

* पितृ दोष दूर करने के लिए : अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाकर उसमें रोटी चूर लें तथा इसे कौओं के खाने के लिए घर की छत पर रख दें। इस उपाय से घर के पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर कुंडली में किसी प्रकार का पितृ दोष हो तो उसका अशुभ असर भी समाप्त हो जाता है। साथ ही रूके हुए काम बनने लगता है।

* मनचाही इच्छा पूरी करने और समस्त कष्टों से मुक्ति के लिए : इसके लिए आप सुबह किसी शुभ मुहूर्त या पूर्णिमा के दिन चावलों को केसर या हल्दी में रंग कर पीला कर लें। ध्यान रखें कि चावल का कोई भी दाना टूटा हुआ न हो। अब इन चावलों को किसी मंदिर में जाकर भगवान को समर्पित कर दें और उनसे अपनी इच्छा पूरी करने की प्रार्थना करें। जल्दी ही आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com