
नौकरी एक ऐसा शब्द जिसने आज के युवा को हिला के रख दिया हैं। क्योंकि जहां देखो वहा बेरोजगारी नजर आती हैं। कहीं एक नौकरी निकले तो उसके लिए हजार लोग लाइन में खड़े हैं। अब उन हजार में से वो एक होना इतना आसान नहीं होता। क्योंकि ज्ञान कई लोगों के पास होता हैं लेकिन उस ज्ञान के साथ लक की भी आवश्यकता पड़ती हैं। जिसकी किस्मत प्रबल होगी नौकरी उसके हाथ में। हम यह नहीं कहते कि उसके लिए ज्ञान ग्रहण करना चोदे दें लेकिन अपने लक को भी प्रबल बनाने की कोशिश करें। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं नौकरी पाने के कुछ ज्योतिषीय उपाय जो आप अगर अपनी राशी के अनुसार करेंगे तो इसके शुभ फल प्राप्त होंगे। तो आइये जानते हैं नौकरी पाने के लिए राशी के अनुसार किये जाने वाले उपाय।

* मेष : मेष राशी के व्यक्ति पर बुध की कृपादृष्टि होती है, इसलिए इन लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है तो सुबह गणेश जी को दूब चढ़ाना चाहिए।

* वृष :
वृष राशि में शुक्र का सम्बन्ध नौकरी पाने से होता है। अपनी योग्यता के अनुसार इनको शुरुआत में नौकरी नहीं मिल पाती। इस समस्या को दूर करने के लिए शिव जी को सुगंध अर्पित करना चाहिए।

* मिथुन : इन लोगों पर मंगल का प्रभाव रहता है, अगर इनको नौकरी नहीं मिल रही है तो ये लोग रोज सुबह हनुमान चालीसा का पाठ कर इस समस्या से निजात पा सकते है।

* कर्क : कर्क राशि वाले लोग के लिए शनि ही नौकरी के लिए जिम्मेदार होता है। इनको समस्या होती है नौकरी करने में, और इसी कारण ये नौकरी पाते ही नहीं और अगर पा भी जाएं तो करते नहीं।इस समस्या से निपटने के लिए इनको लम्बे समय तक शनिवार को दीपक जलाना चाहिए।

* सिंह :
इन लोगों की नौकरी चंद्रमा से निर्धारित होती है, अगर ये लोग जल्दी नौकरी पाने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाये तो इनको तुरंत नौकरी मिल जाती है।

* कन्या :
कन्या राशि के वाले लोगों को नौकरी देता है सूर्य। अगर नौकरी पाने में बाधा आ रही हो तो सूर्य के सामने गायत्री मंत्र का जाप करें

* तुला :
इस राशी वालों पर बृहस्पती की कृपा होती है, अगर इन लोगों को नौकरी मिलने में बाधा आ रही है तो ये लोग केले का दान कर सकते है।

* वृश्चिक :
इस राशि से जुड़े लोगों को शुक्र की कृपा से नौकरी मिलती है। नौकरी पाने के लिए इनको नौ दिनों तक सांयकाल सफेद वस्तु का दान करना चाहिए।

* धनु :
इन लोगों को मंगल की कृपा से नौकरी मिलती है, इन लोगों को भी रोज सुबह हनुमान चालीसा पढ़ने से फायदा होता है।

* मकर :
इस राशि के लिए नौकरी देता है बुध।मुख्य रूप से इस राशि के लोग नौकरी से ज्यादा अपने खुद के व्यवसाय की तरफ झुकाव रखते हैं।अगर आपको भी नौकरी पाने में कोई भी बाधा आ रही हो तो प्रातः गणेश जी को एक लड्डू अर्पित करें।

* कुंभ :
इन लोगों पर चंद्रमा का प्रभाव रहता है, इसलिए इन लोगों को शिवलिंग पर चन्दन चढ़ाना से तुरंत फायदा होता है।

* मीन :
इस राशि को नौकरी मिलती है शनि देव की कृपा से। इससे जुड़े लोगों को शीघ्र नौकरी मिल जाती है।फिर भी कभी-कभी लापरवाही के कारण इनको नौकरी मिलने का समय बीत जाता है।नौकरी शीघ्र पाने के लिए इनको लगातार 9 दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।














