मंगलवार को आजमाए ये उपाय, संकटों से मुक्ति के साथ मिलेगा अपार सुख

By: Ankur Mundra Tue, 14 Apr 2020 06:09:30

मंगलवार को आजमाए ये उपाय, संकटों से मुक्ति के साथ मिलेगा अपार सुख

आज मंगलवार हैं जो कि हनुमान जी को समर्पित माना जाता हैं और इसी के साथ ही मंगल ग्रह का भी आज से जुडाव होता हैं। आज के दिन किए गए ज्योतिषीय उपाय हनुमान जी और मंगल ग्रह को प्रसन्न कर आपको संकटों से मुक्ति दिलाते हुए अपार सुख की प्राप्ति करवाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मंगलवार के दिन मंगल को शुभ बनाने के लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जो जीवन में खुशियों का आगमन करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,tuesday measures,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, मंगलवार के उपाय, हनुमान जी के उपाय, मंगल ग्रह के उपाय

- बहते पानी में तिल और गुड़ से बनी रेवाड़ियां प्रवाहित करें या खांड, मसूर व सौंफ का दान करें।

- मीठी तंदूरी रोटी कुत्ते को खिलाएं या लाल गाय को रोटी खिलाएं।

- बुआ अथवा बहन को लाल कपड़ा दान में दें।

- रोटी पकाने से पहले गर्म तवे पर पानी की छींटे दें।

- मंगल खराब की स्थिति में सफेद रंग का सुरमा आंखों में डालना चाहिए। सफेद ना मिले तो काला सुरमा डालें।

- मंगलवार के दिन मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। पांच मंगलवार तक ऐसा करने से आर्थिक परेशानी हट जाती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,tuesday measures,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, मंगलवार के उपाय, हनुमान जी के उपाय, मंगल ग्रह के उपाय

- मंगलवार को बड़ के पत्ते पर आटे के पांच दीपक बनाकर रखें और उन्हें हनुमानजी के मंदिर में प्रज्वलित करके रख आएं।

- मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल, लाल चंदन और लाल रंग की मिठाई चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।

- मंगल को नीम के पेड़ में शाम को जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करें। हो सके तो इस दिन कहीं पर नीम का पेड़ लगाएं।

- मंगलवार का व्रत रखकर हनुमानजी की उपासना करें। फिर किसी भी हनुमान मंदिर में मंगरवार को नारियल, सिंदूर, चमेली का तेल, केवड़े का इत्र, गुलाब की माला, पान का बीड़ा और गुड़ चना चढ़ाएं। गुड़ खाएं और खिलाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com