राधा अष्टमी को जरूर करें ये उपाय, मिलेगा श्रीकृष्ण का आशीर्वाद

By: Ankur Fri, 06 Sept 2019 08:57:49

राधा अष्टमी को जरूर करें ये उपाय, मिलेगा श्रीकृष्ण का आशीर्वाद

भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी के अवतरण दिवस के रूप में देखते हुए राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाता हैं। आज एक दिन की गई भक्ति भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करती हैं और किए गर उपाय श्रीकृष्ण का आशीर्वाद दिलाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय लेकर आए हैं जिन्हें राधा अष्टमी के दिन करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों का आगमन होता हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,radha ashtami,radha ashtami 2019,lord krishna,astrology measures of radha ashtami ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राधाष्टमी, राधाष्टमी 2019, भगवान श्रीकृष्ण, राधाष्टमी के ज्योतिषीय उपाय

- आज के दिन गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए। गीता का ज्ञान आत्मसात करने से जीवन में श्री कृष्ण कृपा प्राप्त होती है तथा अंत में श्री कृष्ण के धाम में स्थान मिलता है।

- आज के दिन श्री मदभागवत का कुछ श्रवण या वाचन कर लें तो बेहतर है।

- प्रेम, गीत तथा नृत्य ही राधा तथा कृष्ण की भक्ति प्राप्त करने का सबसे सहज तथा सरल मार्ग है। अतः भक्ति गीतों को गाइए,नृत्य करिये तथा पूरे वातावरण को कृष्ण भक्ति में रंगिये।

- इस दिन पूजा घर में राधा कृष्ण की मूर्ति का श्रृंगार करके भजन तथा कीर्तन करना चाहिए। समूह में संकीर्तन आत्मिक सुख के साथ साथ मनोवांछित मनोकामनाओं की प्राप्ति भी करवाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,radha ashtami,radha ashtami 2019,lord krishna,astrology measures of radha ashtami ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राधाष्टमी, राधाष्टमी 2019, भगवान श्रीकृष्ण, राधाष्टमी के ज्योतिषीय उपाय

- राधाष्टमी के दिन श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ अवश्य करना चाहिए। आज इस पुस्तक के अकेले पाठ का कोई फल तभी प्राप्त होगा जब साथ में आप श्री सूक्त का भी पाठ करेंगे क्योंकि यही दोनों पूजाएं मिलकर भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी को प्रसन्न करेंगी।

- इस दिन किसी पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने का संकल्प लें इससे जीवन में कभी कमी नहीं आएगी तथा खूब संपन्नता आएगी।

- आज के दिन दान का बहुत महत्व है। भंडारा कराइए तथा सब लोग प्रसाद पाएं। ऐसा करने से आपके कई जन्मों के पापों का नाश होगा तथा पुण्य की प्राप्ति होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com