भगवान पर चढ़ाया गया फूल जगाएगा सोई हुई किस्‍मत, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

By: Ankur Mon, 15 July 2019 09:06:57

भगवान पर चढ़ाया गया फूल जगाएगा सोई हुई किस्‍मत, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

हर व्यक्ति अपनी आस्था प्रकट करते हुए भगवान की भक्ति करता हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा-अर्चना करता हैं। पूजा के दौरान व्यक्ति भगवान को प्रसाद चढाने के साथ ही फूल भी चढ़ाता हैं। प्रसाद तो व्यक्ति द्वारा ग्रहण कर लिया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान को चढ़ाए गए ये फूल बहुत शक्तिशाली होते हैं और आपकी सोई हुई किस्मत को जगाने के काम आ सकते हैं। आज हम आपको भगवान पर चढ़ाए गए फूलों के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी सोई हुई किस्मत को जगाने का काम करते हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,gods flowers measures,measures for good luck,good luck measures by gods flowers ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, भगवान को अर्पित फूल, अच्छी किस्मत के उपाय, भगवान को अर्पित फूल से किस्मत

पेड़-पौधों के नीचे रखें
फूल की जगह अगर पूरी माला या ढेर सारे फूल मिलें तो उन्हें आप अपने घर के गमलों या पेड़ पौधों पर चढ़ा दें। ऐसा करने से फूल की मर्यादा बनी रहती है।

फूल को सूंघ कर पेड़ पर करें अर्पित
यदि आप ऐसी जगह हैं जहां से फूल घर पर लाना संभव न हो या किसी तीर्थ यात्रा में आपको फूल मिल जाए तो आप उस फूल को अच्छे से सूंघ ले और सूंघने के बाद उसे किसी भी पेड़ के नीचे अर्पित कर दें। ऐसा कर के आप फूल में भगवान की ओर से मिली सारी सकारात्मक ऊर्जा को आप अपने अंदर भर लेंगे और उसके बाद वह फूल समान्य फूल बन जाएगा। क्योंकि वह भगवान पर अर्पित था तो उसका स्थान हमेशा पेड़ की जड़ों में होना चाहिए। या तो आप उसे किसी नदी या जलाशय में प्रवाहित कर दें।

astrology tips,astrology tips in hindi,gods flowers measures,measures for good luck,good luck measures by gods flowers ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, भगवान को अर्पित फूल, अच्छी किस्मत के उपाय, भगवान को अर्पित फूल से किस्मत

भगवान के अर्पित फूल को रखें तिजोरी में
जब आपको भगवान पर चढ़े फूल मिले तो आप उसे आप अपने घर की तिजोरी या अलमारी में रखें। फूल को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां आप अपने गहने या धन आदि रखते हैं।

लाल कपड़े में लपेट के रखें फूल
प्रसाद के रूप में जब भी आपको भगवान के पर चढ़े हुए फूल मिलें, उन्हें हमेशा लाल कपड़े में लपेट के रखें। ये फूल लाल कपड़े में लपेटने के बाद वहां रखें जहां आप अपने घर के खर्च का रुपया रखते हैं। इससे वह धन हमेशा बचा रहेगा। धन की कमी नहीं आएगी। इससे आय में बढ़ोतरी होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com