स्वप्न ज्योतिष के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले हर सपने का एक ख़ास संकेत होता है, जानें
By: Ankur Sun, 05 Nov 2017 3:34:34
स्वप्न ज्योतिष के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले हर सपने का एक ख़ास संकेत होता है, एक ख़ास फल होता है। दैनिक कार्यों की सूचना देने वाले स्वप्न तत्काल फलदायक माने जाते हैं। रात्रि के प्रथम प्रहर में अर्थात सोते समय तुरंत स्वप्न देखने पर उसका फल एक वर्ष में प्राप्त होता है। दूसरे प्रहर में देखा गया स्वप्न छह मास में तथा तीसरे प्रहर में देखा गया स्वप्न तीन मास में अपना फल दिखाता है। वहीं प्रात:काल देखा गया स्वप्न शीघ्र फलदायी होता है।
इन सबके बाद हम यह कह सकते हैं कि सपनों की दुनिया बड़ी अजीब होती है। कब, किस रात, किस समय, कैसा स्वप्न हम बंद आंखों दे देखें।।। यह हम भी नहीं जानते। यह सपने क्यों आते हैं, नहीं जानते। लेकिन हां कुछ शास्त्रीय तथ्यों की मदद से स्वप्न में जो कुछ भी घटित हुआ, इसका कारण जाना जा सकता है। आइये जानते हैं अपने सपने का मतलब कि वो लाभदायक है या नुकसानदायक।
* यदि आप सपने में अपने पति/पत्नी या लवर के साथ सेक्स करते दिखाई दे रहे हैं, तो इसके दो अलग-अलग मतलब होते हैं। या तो आप दोनों के बीच का रिश्ता काफी बेहतर चल रहा है या फिर आपको अपने पार्टनर से वह सब नहीं मिल रहा जो आप चाहते/चाहती हैं।
* यदि आप किसी अपराध में मुकद्दमा चलते देखें तो आपको बहुत धन-सम्पति विरासत में प्राप्त होगी।
* जूते पहनते हुए देखना व्यापार, व्यवसाय में लाभ तथा नौकरी में तरक्की का सूचक है।
* अगर आप खुद को समलैंगिक के साथ अंतरंग संबंध का सपना देखते/देखती हैं तो माफ कीजिएगा, इसका एक ही मतलब निकलता है कि आप सेक्स के प्रति स्ट्रेट नहीं हैं।
* खुद को विदेश में देखने पर परिस्थितियों में हानिकारक परिवर्तन होने की संभावना रहती है।
* स्वयं को दुर्घटनाग्रस्त देखने से स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है।
* शरीर के किसी भाग में रक्त प्रवाह होते देखना किसी लम्बी बीमारी का सूचक है।
* बैल, भौंकते कुत्ते, खरगोश, बाज़ आदि देखना आने वाले समय में भय, चिंता, शत्रु-पीड़ा, स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ आदि का संकेत है।