टोटके : शनि दोष दूर करती है उडद की दाल, जाने कैसे

By: Ankur Mon, 23 Oct 2017 1:34:29

टोटके : शनि दोष दूर करती है उडद की दाल, जाने कैसे

कोई भी उपाय या टोटका आपके जीवन की परेशानियों को कम कर सकता है। हालांकि इनका कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं होता, फिर भी लोगों के बीच इनकी मान्यता प्राचीनकाल से ही है। हमें ऐसे टोटके प्रयोग में लाने चाहिए, जिनसे किसी का भी नुकसान न हो। इस बार हम आपको बताने जा रहे हैं उड़द की दाल के सरल उपाय। इन उपायों को करके आप अपने जीवन के संकटों से मुक्त हो जाएंगे।

* शनि दोष दूर करने के लिए :

उड़द की दाल के चार दाने शनिवार को प्रात:काल सिर से तीन बार उलटा घुमाकर कौओं को खिला दें। ऐसा लगातार सात शनिवार करने पर शनिदोष दूर हो जाएगा। उड़द का दान करने से भी शनिदोष कम होता है।

* दुर्भाग्य दूर करने हेतु :

शनिवार को सायंकाल उड़द के दो साबुत दाने लेकर उन पर थोड़ा सा दही -सिंदूर डालकर पीपल वृक्ष के नीचे 21 दिन तक नित्य रखें, ध्यान रहे की वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें।

astrology from udad ki daal,astrology tips in hindi,udad ki daal ke totke ,उड़द की दाल के टोटके

* धन समृद्ध के लिए उपाय :

शनि अमावस्या या शनि जयंति पर उड़द की दाल को पिसवाकर उसके दो बड़े बनाएं। शाम को सूर्यास्त के समय इन पर दही और सिंदूर लगाएं। अब इन्हें किसी पीपल के पेड़ के नीचे रखकर पीपल को प्रणाम करें। पीछे मुड़कर देखे बिना घर वापस लौट आएं। रास्ते में किसी से बात भी न करें।

* गरीबी दूर करने के लिए :

शनिवार को अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में सरसों का तेल रखें। अगले दिन उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाने से गरीबी दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन होता है।

* कोई काम न बन रहा हो तो :

किसी भी शनिवार शाम के समय उड़द के दो साबुत दाने लेकर उन पर थोड़ा सा दही -सिंदूर डालकर पीपल के पेड़ के नीचे 21 दिन तक प्रतिदिन रखें। ध्यान रहे की आते समय आपको पीछे मुड़कर पेड़ को नहीं देखना है। आपका रुका हुआ काम बन जाएगा।

* नया उद्योग शुरू करने हेतु :

यदि आप व्यवसायी हैं, पुराने उद्योग के चलते नया उद्योग आरम्भ कर रहे हों तो अपने पुराने कारखाने से कोई भी लोहे की वास्तु ला कर अपने नए उद्योग स्थल में रख दें। जिस स्थान पर इस को रखेंगे वहां पर स्वस्तिक बनाएं और वहां पर थोड़े से काले उड़द रखें उसके ऊपर उस वस्तु को रख दें। ऐसा करने से नवीन उद्योग भी पुराने उद्योग की तरह सफलता पूर्वक चल पड़ता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com