अगर चाहतें है आपका खुद का भी एक मकान हो तो मेहनत के साथ-साथ करें ये उपाय

By: Kratika Fri, 12 Jan 2018 3:39:37

अगर चाहतें है आपका खुद का भी एक मकान हो तो मेहनत के साथ-साथ करें ये उपाय

दुनिया में हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता होती हैं रोटी, कपडा और मकान। व्यक्ति रोटी और कपडे का जुगाड़ तो कर लेता है, लेक्नी खुद के मकान का सपना इतने आसानी से पूरा नहीं हो पाता। उसके लिए व्यक्ति को जीतोड़ मेहनत करनी पड़ती हैं और मेहनत के साथ यह किस्मत की भी बात होती है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय जिनको करने से आप अपनी किस्मत को मकान लेने के अनुरूप बनाने में कामयाब हो सकें। तो आइये जानते हैं उन उपयों के बारे में।

astrology tips,tips to get own house,astrology ,मकान पाने के ज्योतिष उपाय

* अगर आपकी कुंडली का चंद्रमा प्रभावी नहीं है तो निश्चित तौर पर यह आपके संपत्ति भाव को कमजोर कर देगा। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपने चंद्रमा को प्रभावी बनाएं। चंद्रमा को प्रभावी बनाने के लिए आपको कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए, ताकि घर खरीदने का आपका सपना पूरा हो सके। सफेद फूल, सफेद चंदन, खोये की मिठाई और रात रानी के इत्र से चंद्रमा की पूजा करना आपको शुभ फल देगा। इसके पश्चात सफेद आसन पर बैठकर आपको 108 बार “ॐ श्रीं दिव्यवाहनाय नमः” मंत्र का जाप नियमित तौर पर करना चाहिए। इस मंत्र का निष्ठापूर्वक जाप करने से कुछ ही दिनों में हालात अनुकूल होने लगेंगे तथा आपका सपना साकार हो सकेगा।

* अपने घर की चाह रखने वाले जातक नित्य प्रात: स्नान कर गणेशजी को दूर्वा और एक लाल फूल चढ़ाएं। ऐसा लगातार 21 दिन तक करते हुए भगवान श्री गणेश जी से अपने घर की समस्या के निवारण के लिए प्रार्थना करें।

* पांच मंगलवार तक लगातार किसी गणेश जी के मंदिर में जाएं और गणेश को गेहूं एवं गुड़ अर्पित करें। श्रीगणेश की कृपा से जल्दी ही आपका अपना घर होगा।

* नीम की लकड़ी से एक छोटा सा घर बनवाएं और इस घर को अच्छी तरह से सजाकर किसी मंदिर में ले जाकर दान कर दें। इससे आपको अपना घर मिलने के रास्ते खुलेंगे।

* अपना घर बनवाने के योग मजबूत करने के लिए मंगलवार के दिन सफेद गाय और उसके बछड़े को लाल मसूर की दाल व गुड़ और घोड़े को चने की भीगी हुई दाल खिलाएं।

* नित्य कौए को दूध में भीगी रोटी और तोतों को सप्तधान डालें। इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होने लगता है धीरे धीरे अपना स्वयं का घर बनाने की परिस्थितियाँ बनने लगती है।

* घर के पूजा स्थल में एक मिट्टी का छोटा घर लाकर रखें और प्रति रविवार उसमें सरसों तेल का दीपक जलाएं। जब दीपक पूर्ण हो जाए तो उसमें फिर से कपूर जलाएं। इस घर को आपको अपने हाथ से सजाना होगा।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com