अगर इस तरह करेंगे भगवान शिव की उपासना तो जल्द होगी मनोकामना पूरी

By: Kratika Tue, 13 Feb 2018 1:36:36

अगर इस तरह करेंगे भगवान शिव की उपासना तो जल्द होगी मनोकामना पूरी

भगवान शिव जिन्हें भोले भंडारी के नाम से भी जाना जाता हैं वे सच में बहुत ही भोले हैं। वे अपने भक्तों के दुख और तकलीफों को देख नहीं पाते, भक्त के आंसू महादेव को बहुत ही जल्द पिघला भी देते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करना बहुत ही आसन काम हैं, क्यूंकि भोलेनाथ सबसे जल्दी अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर कृपा करते हैं। किसी भी देवी देवता को जब प्रसन्न करना हो तो हमें ध्यान रखना चाहिए की उन्हें क्या पसंद है और क्या नापसंद है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही साधारण और आसन से उपाय जिनसे आप भोलेनाथ को जल्दी ही प्रसन्न कर सकते हो।

* शिवलिंग का अभिषेक यदि गंगा जल से किया जाये तो शिव जल्दी ही प्रसन्न होते है। अभिषेक में फिर आप दूध में चीनी मिलाकर शिवलिंग का स्नान कराये।

lord shiva,astrology related to shiv,astrology tricks,astrology ,शिवरात्रि,महाशिवरात्रि 2018

* शिवलिंग पर भांग धतुरा चढ़ाना भी शिव को प्रसन्न करता है।

* बिल्व पत्र व बिल्व फल चढाने से धन की प्राप्ति के साथ साथ शिव को सरलता से रिझाया जा सकता है।

* शिवरात्रि को शिवपुराण की पूजा और पाठ से शिव प्रसन्न हो कर अपने भक्त के साथ साथ रहने लगते हैं।

* सावन के माह में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

* सावन में किसी नदी या तालाब जाकर ॐ नमः शिवाय का जप करते हुए आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं, यह धन प्राप्ति का बहुत ही सरल उपाय है।

* शिवरात्रि पर रात में किसी शिव मंदिर में दीपक जलाएं। शिवपुराण के अनुसार कुबेर देव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी। इसी वजह से अगले जन्म में वे देवताओं के कोषाध्यक्ष बने।

* नियमित रूप से आंकड़े के फूलों की माला बनाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

* भगवान शिव को तिल अर्पित करने से समस्त पापों का नाश होता है, यह उपाय कर्मक्षय करने में बहुत लाभदायक है।

* अगर लंबे समय से कोई परेशानी चल रही है या घर में सुख-समृद्धि बाधित है तो शिवलिंग पर जौ चढ़ाएं, इससे अवश्य ही फर्क महसूस करेंगे।

* संतान की कामना करते हैं तो शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाएं। इसके अलावा सुयोग्य पुत्र की प्राप्ति हेतु शिवलिंग पर धतूरे के फूल अर्पित करें, महादेव आपकी प्रार्थना अवश्य सुनेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com