पाना चाहते है कोर्ट केस में जीत, इन टोटकों की मदद सें फैसला होगा आपके पक्ष में
By: Ankur Mon, 01 Apr 2019 12:00:13
हमारे देश में हर व्यक्ति कानून व्यवस्था पर विश्वास करता हैं और किसी भी विवाद के निपटारे के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाता हैं। लेकिन देखा जाता है कि ये केस लम्बे समय तक चलते रहते है और लम्बे समय तक इनका कोई नतीजा नहीं आता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती है कुछ ज्योतिषीय उपायों की मदद लेने की ताकि आपके कोर्ट केस का फैसला जल्द आए और आपके ही पक्ष में आए। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो आपकी मदद करेंगे।
* मुकदमें अथवा किसी भी प्रकार के वाद विवाद में सफलता हेतु लाल सिंदूरी मूँगा त्रिकोण की आक्रति का सोने या तांबे मिश्रित अंगूठी में बनवाकर उसे दाहिने हाथ के अनामिका उंगली में धारण करें , इससे सफलता की संभावना और अधिक हो जाती है।
* अगर आपका कोई मुकदमा चल रहा हो तो उसमें अपना पक्ष मजबूत करने के लिए जब भी अदालत जाएं तो उससे पहले किसी हनुमान मंदिर में जाकर धूप दीप से पूजा करके हनुमान जी को लड्डू या चने का भोग लगाएं और हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ कर हनुमान जी से मुकदमें में विजय प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें आपको निश्चित ही विजय प्राप्त होगी तथा संकट मोचन आपके सभी संकटों को समाप्त कर देंगे।
* यदि आपको लगता है की आप सही है आपको गलत फंसाया गया है तो आप जब भी अदालत जाएँ लाल कनेर का फूल भिगो कर उसे पीस कर उसका तिलक लगा कर अदालत में जाएँ परिस्थितियाँ आपके अनुकूल होने लगेगी ।
* मुकदमे में विजय हेतु कोर्ट कचहरी में जाने से पहले 5 गोमती चक्र को अपनी जेब में रखकर , जो स्वर चल रहा हो वह पाँव पहले कोर्ट में रखे अगर स्वर ना समझ आ रहा हो तो दाहिना पैर पहले रखे , मुकदमे में निर्णय आपके पक्ष में होने की संभावना प्रबल होगी।
* सुनवाई के लिए जाते समय अपने साथ मुट्ठी भर चावल लेकर जाएँ और उन्हें कचहरी में कहीं फेंक दें, जिस कक्ष में सुनवाई हो रही हो, वहाँ चावल फेंका जाए तो और भी अच्छा है। ध्यान रखें ऐसा करते समय कोई देखे नहीं।
* किसी सफ़ेद रुमाल में थोड़ा सा कोयला बांधकर रख लें और उसे किसी सुनसान स्थान पर रख आएँ। घर वापस आकार हाथ पैर धो लें। यह कार्य मास में एक दिन 6 महीने तक लगातार करना चाहिए।
* यदि आपका कोई मुकदमा अदालत में चल रहा हो और विचाराधीन स्थिति में पड़ा हो तो 11 हकीक के पत्थर लेकर किसी मंदिर में या पूजा स्थल में चढ़ा दें और अपने कार्य में विजय प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें आपको अवश्य लाभ होगा और विजय प्राप्त होगी।
* नीबू के चारो कोनो पर चार लौंग गाड़ दें, अपने इष्ट देव से मुकदमे में सफलता हेतु प्रार्थना करें तथा उस नीबू को कचहरी जाते समय अपने साथ रखें।