कारगर टोटके : काले घोड़े की नाल की मदद से करें अपने बुरें वक़्त को खत्म

By: Ankur Fri, 29 Dec 2017 2:45:40

कारगर टोटके : काले घोड़े की नाल की मदद से करें अपने बुरें वक़्त को खत्म

आपने अक्सर लोगों को काले घोड़े की नाल बेचते हुए देखा होगा या किसी के घर या दुकान के बाहर लगे हुए देखा होगा। क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज हम बताते हैं आपको कि हिन्दू धर्म काले घोड़े की नाल का ज्योतिषीय रूप से बहुत बड़ा महत्व हैं। जो घर से नकारात्मकता को दूर रखती हैं और बरकत लाने में मदद करती हैं। तो आइये आज जानते हैं किस तरह से काले घोड़े की नाल आपके जीवन में बदलाव ला सकती हैं।

* कभी-कभी है की सब टोटके और इलाज अपनाने के बाद भी बीमारी ठीक नहीं होती और वो लम्बे समय तक चलती रहती है। साथ ही कई नवयुवक और नवयुवतियों को नौकरी, शादी और प्रतियोगी परीक्षा में दिक्कतें आती रहती हैं । इन दोनों ही स्थितियों में काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी धारण करने से काफी लाभ मिलता है। ऐसा माना जाता है की ये अंगूठी बुरा वक़्त ख़त्म कर देती है।

astrology,astrology tips,black horse,naal ke totke ,काले घोड़े की नाल,ज्योतिष उपाय,काले घोड़े की नाल के उपाय

* यदि दुकान ठीक से नहीं चल रही हो या किसी ने दुकान पर तंत्र प्रयोग कर उसे बांध दिया हो तो दुकान के मुख्य द्वार की चौखट पर नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें। आपकी दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगेगी और परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी।

* शनि के अशुभ होने पर छोटे-छोटे कार्यों में भी कड़ी मेहनत करना पड़ती है। परिवार संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साढ़ेसाती का समय साढ़े सात साल तक रहता है और ढैय्या ढाई साल तक रहती है। जिन राशियों पर साढ़ेसाती या ढैय्या रहती है उन्हें या तो अधिक लाभ प्राप्त होता है या कठिन समय का सामना करना पड़ता है।

* काले घोड़े की नाल को अगर काले कपड़े में लपेटकर अनाज में रख दिया जाए तो कभी अनाज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता।

* जिस घर पर घुड़ नाल लगा होता है उस घर पर ये एक सुरक्षा कवच की तरह कार्य करता है और आपके घर और परिवार को बुरी नजर, बुरी किस्मत, गृह क्लेश, दूसरों द्वारा किये गए टोने टोटके और काले जादू, बीमारी, चोरी, तथा दुसरे आर्थिक नुकसानों से बचाता है।

* यदि घर में क्लेश रहता हो, आर्थिक उन्नति नहीं हो रही हो या किसी ने तंत्र क्रिया की हो तो घर के मुख्य द्वार पर नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें। कुछ ही दिनों में नाल के प्रभाव से सबकुछ ठीक हो जाएगा।

* काले घोड़े की नाल तभी अधिक प्रभावशाली व असरदार होती है जब वह ज्यादा घिस चुकी हो। अक्सर देखा गया है कि जानबूझकर लोग काले घोड़े के पांव में नाल लगाते हैं और उसे जल्दी ही बेच देते हैं। या फिर सफेद घोड़े को पेंट करके उसे काला किया जाता है और उसकी नाल भी बेची जाती है। लेकिन एैसी नाल का कोई फायदा नहीं होता है।


Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com