अपने साथी की जन्म राशि से पता कीजिए किस चीज़ की है उन्हें आदत

By: Kratika Wed, 06 Dec 2017 2:58:46

अपने साथी की जन्म राशि से पता कीजिए किस चीज़ की है उन्हें आदत

आपकी लाइफस्टाइल से लेकर जिंदगी से जुड़े कई राज को खोलती है आपकी राशि । आज हम आपको बताएंगे की किस राशि के लोग कौन-सी चीज के बहुत ज्यादा आदि होते है।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* मेष
इस राशि के लोग चाय या काफी पीने के बहुत ज्यादा आदि होते है। यह कोई भी काम काफी या चाय के बिना नहीं कर सकते।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* वृषभ
वृषभ राशि के लोग खाने के बेहद शौकीन होते है।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* मिथुन
इस राशि के साथ जन्म लेने वाले लोग स्मोकी होते है। किसी भी परेशानी या टैंशन में यह लोग सिगरेट का ही सहारा लेते है।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* कर्क
किसी भी तरह का दर्द न बर्दाश करने वाले कर्क राशि के लोगों को दवाइयां खाने की आदत होती है। यह लोग छोटी सी छोटी बीमारी में भी दवाइयां खाना पंसद करते है।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* सिंह
लड़कियां तो वैसे भी शॉपिंग करना पंसद करती है लेकिन सिंह राशि में जन्में लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी शॉपिंग के आदि होते है।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* कन्या
रिश्तों को अहमियत देने वाले कन्या राशि के लोग इमोशनल होने के कारण अपने परिवार और दोस्तों के बिना रह नहीं सकते।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* तुला
तुला राशि के लोग सोशल मीडिया के आदि होते है। सोशल साइट्स पर फोटो अपलोड करने के साथ इन लोगों को बार-बार फोन चेक करने की भी आदत होती है

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* वृक्ष्चिक
इस राशि के लोगों को अपने पार्टनर से दूर जाने में बहुत डर लगता है। यह लोग अपने पार्टनर के इतने आदि होते है कि उनके बिना रह नहीं सकते।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* धनु
आत्मविश्वास से भरे इस राशि के लोगों को जुआ खेलने की आदत होती है। इसके लिए यह अपनी जान भी जोखिम में डाल सकते है।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* मकर
मकर राशि के लोगों को सिर्फ अपने काम से ही प्यार होता है। यह लोग अपना सारा समय काम को ही दे देते है।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* कुंभ
पुस्तक पढ़ने के साथ-साथ कुंभ राशि के लोगों को गेम्स खेलना और टी.वी देखना बहुत पंसद होता है।

zodiac sign,astrology,astrology tips,habits

* मीन
ज्यादा सपने देखने वाले मीन राशि के लोग बहुत जल्दी परेशान हो जाते है और अपनी परेशानी को दूर करने के लिए ये लोग शराब पीना पंसद करते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com