वास्तु से जानें घर में पानी रखने का सही स्थान, नहीं होगी धन की हानि

By: Ankur Mundra Thu, 28 May 2020 09:08:20

वास्तु से जानें घर में पानी रखने का सही स्थान, नहीं होगी धन की हानि

वास्तु में जल का बहुत महत्व बताया गया हैं जो कि सकारात्‍मक ऊर्जा लाते हुए जीवन पर प्रभाव डालता हैं। इसलिए ही वास्तु में घर पर फव्‍वारा या फिर पानी से जुड़ा कोई शोपीस रखने की सलाह दी जाती हैं। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि घर में पानी से जुड़ी चीजों की भी एक निश्चित दिशा होती हैं अन्यथा यह नकारात्मकता लाते हुए धन की हानि का कारण बनता हैं। तो आइये जानते हैं घर में पानी रखने का उचित स्थान कौनसा हैं।

घर में वॉटरफॉल की यह हो द‍िशा

वास्‍तु के अनुसार अगर आपके घर में गार्डन एरिया है तो वॉटरफॉल के लिए यह जगह सबसे मुफीद है। लेकिन ख्‍याल रखें क‍ि घर में वाटरफॉल की दिशा इस तरह से होनी चाहिए कि पानी का प्रवाह घर की दिशा में हो। कभी भी यह बाहर की ओर नहीं जाना चाहिए। अन्‍यथा धन हान‍ि की समस्‍याएं बढ़ने लगती हैं।

vastu tips,vastu tips in hindi,water places according vastu,water places in home ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, वास्तु के अनुसार पानी, पानी की घर में जगह

इस जगह पर कभी न रखें शोपीस या तस्‍वीर

वास्‍तु के अनुसार पानी से जुड़ा शो-पीस या तस्वीर किचन में नहीं लगाना चाहिए। ध्‍यान रखें क‍ि किचन में पानी या किचन के काम में प्रयोग आने वाले पानी के अलावा जल संबंधी कोई भी वस्तु रखना अच्छा नहीं होता। देखा गया है क‍ि अगर क‍िचन में शोपीस या पानी की कोई तस्‍वीर रखी जाए। तो इससे घर के लोगों की सेहत और धन संबंधी समस्‍याएं बढ़ती जाती हैं।

यहां रखें शोपीस तो नहीं लगेगी बुरी नजर

वास्‍तु के अनुसार अगर घर में क‍िसी सदस्‍य की ल‍गातार तबियत खराब रहती हो। या फिर आपको कारोबार-नौकरी में तमाम द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा हो तो पानी का शोपीस जरूर रखें। लेकिन ध्‍यान रखें क‍ि इसे गलियारे या बालकनी में रखें। इससे घर के लोगों की सेहत भी अच्‍छी रहती है। साथ ही धन वृद्धि भी होती है। कारोबार-नौकरी की द‍िक्‍कतें भी दूर होती हैं।

इस द‍िशा में रखना चाहिए पानी का पात्र

वास्‍तु के अनुसार अगर आपको क‍िसी काम में सफलता न म‍िल रही हो। या फिर काम बनते-बनते बिगड़ रहा हो तो घर की उत्तर-पूर्व दिशा में मिट्टी के बने बर्तन या सुराही में पानी भरकर रखें। कहा जाता है क‍ि ऐसा करने से घर के लोगों का दुर्भाग्य खत्म होता है। साथ ही साथ हर काम में सफलता भी म‍िलती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com