मनोकामना को पूर्ण करने के लिए ऐसे करे भेरू बाबा को खुश
By: Megha Mon, 03 July 2017 2:44:30
यु तो भेरू जी पूजा करना अत्यंत ही सरल है। उनकी पूजा मे अगर सच्चे मन से की जाये तो सारी इच्छाएं पूरी हो जाती है। अगर किसी व्यक्ति को अपने ग्रह की शांति चाहिए तो उसे भेरू बाबा की उपासना करनी चाहिए। लेकिन खास बात यह है की इनकी पूजा औरते नहीं कर सकती है। इस बात का खास ख्याल रखना होता है। तो आइये जानते है इनकी पूजा क्यों की जानी चाहिए.....
1. बुधवार के दिन जलेबी भेरू बाबा को चढ़ाकर कुत्तो को खिला दे। इससे कुंडली पर से सरे बुरे असर चले जाते है।
2. रविवार के दिन किसी भी मंदिर मे जाकर गुलाब, चन्दन, और अगरबत्ती को जलाये। इससे वह आपकी मनोकामना को पूर्ण करने हेतु बाध्य होते है।
3. शनिवार को उड़द की दाल के पकोड़े बनकर रविवार के दिन बिना किसी को बताये कुत्तो को खिला दे। इससे रुका हुआ काम जरूर पूरा हो जायेगा।
4. पांच गुरुवार को भेरू जी निम्बु चढ़ाये जिसकी वजह से बिगड़ता काम भी बन जायेगा।
5. शनिवार को तेल में बने हुए पकवान गरीबो को खिलाने से भेरव बाबा खुश होता है।
6. कोढ़ी या भिखारी को सरब दान करने से भी बाबा खुश होते है।
7. भेरव मंदिर में शुक्रवार और रविवार को सुगन्धित धुप, अगरबत्ती जलाने से बाबा को ख़ुशी मिलती है।