मीन 6 नवंबर राशिफल: आर्थिक रूप से दिन ठीक रहेगा, कोई नया प्रस्ताव मिल सकता है
By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 Nov 2019 07:55:00
आज दिन में तो यात्रा लाभदायक रहेगी परन्तु संध्या के बाद यात्रा शुभ नहीं। आर्थिक रूप से दिन ठीक रहेगा, कोई नया प्रस्ताव मिल सकता है परन्तु अत्यन्त सावधानी के साथ बात करनी जरूरी है। लोगों के मन में क्या चल रहा है, उसका सही अनुमान होना भी आवश्यक है।
व्यवसाय के संबंध में आज कोई दुस्साहसपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। यदि नौकरी कर रहे हैं तो बॉस को विश्वास में लेना अति आवश्यक है। आज स्थानीय भाग-दौड़ काफी रहेगी, आपके किसी काम की आलोचना भी सामने आ सकती है। लोगों से भी आपको काफी सहयेाग मिलेगा और आर्थिक सहयेाग की भी अपेक्षा कर सकते हैं। व्यक्तिगत रिश्तों पर थोड़ा सा ध्यान देने की आवश्यकता है। समय अनुकूल है और कोई विशेष उपलब्धि हो सकती है।