5 मार्च राशिफल: इन 6 राशि वालों का दिन मध्यम परिणामों वाला, निर्णय लेने में बरतें सावधानी

By: Ankur Thu, 05 Mar 2020 06:02:05

5 मार्च राशिफल: इन 6 राशि वालों का दिन मध्यम परिणामों वाला, निर्णय लेने में बरतें सावधानी

मेष

आज का दिन सावधानी से साथ अपने सारे कदम उठाने का है। यात्रा का विचार बिल्कुल त्याग दें। कोई नया काम भी नहीं करेंगे। किसी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौटने में कोई समस्या नहीं है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहेंगी और आपको दवाईयां खानी ही पड़ेगी। किसी सामूहिक कार्यक्रम में आपको चाहिए कि वाणी का संयत प्रयोग करें। आर्थिक दृष्टि से समय साधारण है, कोई विशेष उपलब्धि नहीं दिख रही है। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। कोई अच्छा साहित्य पढऩे को मिल सकता है। जीवनसाथी के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से समय साधारण है।

Holi 2020 : राशिनुसार होलिका दहन पर दें आहुति, होगी हर सुख की प्राप्ति

Holi 2020 : होलिका की भस्म और यह मंत्र दिलाएगा अशुभ शक्तियों से छुटकारा

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

वृषभ

आज समय लाभ का बना है परंतु निर्णय लेने में सावधानी बरतें। आपके कोई भी निर्णय आलोचनाओं को जन्म दे सकते हैं, आप पर आक्षेप भी आएंगे। कानूनी समस्या आ सकती है, बचाव का रास्ता पहले ही खोज लें। आर्थिक लाभ की संभावना व लेन-देन में भी आप ठीक रहेंगे। भागीदारी के मामले में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। एक-दो बातों से आंख मूंद लेना होगा। व्यवसाय में अप्रत्यक्ष लाभ होगा। अपने किसी अत्यंत प्रिय को कोई अच्छा उपहार दे सकते हैं। कारोबारी यात्रा शुभ फल लाएगी। आज वाहन सुविधा बनी रहेगी। संतान की तरफ से थोड़ा बहुत चिंतित रहेंगे परंतु उनको सीमित लाभ ही हो पाएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

मिथुुन

आज का दिन मध्यम परिणामों वाला है। कार्य-पद्धति में सामान्य सा संशोधन आपको लाभ की ओर ले जाएगा। आपके प्रिय की प्रशंसा होगी। आज आपसे वरिष्ठ लोगों का या बड़े लोगों का सहयोग मिल सकता है। आप जितना अधिक श्रम कर रहे हैं, उसके अनुकूल परिणाम आएंगे। व्यावसायिक विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। कोई भी कानूनी दाँवपेच सफल सिद्ध हो सकते हैं। संतान को लेकर जो योजनाएं बना रहे हैं वह सफल सिद्ध हो सकती हैं। व्यक्तिगत रिश्ते यथावत चलते रहेंगे, उनकी गुणवत्ता बढ़ जाएगी। अधीनस्थ लोग आज अच्छा काम करेंगे। यदि आप व्यवसाय में कोई नया निर्णय लेना चाहते हैं, तो ले सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

कर्क

आज भाग्यशाली दिन है, सोचे हुए काम उसी तरीके से होंगे जैसे कि आपने योजना बना रखी थी। आर्थिक दृष्टि से साधारण ही रहेगा बल्कि खर्चों को रोकने के लिए आपको विशेष प्रयास करने पड़ेंगे। संतान की तरफ से थोड़ा बहुत मन में खिन्नता रहेगी क्योंकि वह अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा, पूजा-पाठ में भी मन लगेगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो किसी गलती पर नीचा देखने पड़ेगा। घर-परिवार के मामलों में कुछ शांति आएगी। कई लोगों के साथ मिलना व उठना-बैठना होगा और विचारों का आदान-प्रदान होगा। लेन-देन में हाथ ठीक रहेगा और आप वादे निभा पाएंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

सिंह

आज यात्रा का दबाव पूरी तरह बना रहेगा परंतु यात्रा कष्टदायी हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा नहीं करें क्योंकि उसमें नुकसान हो सकता है। खान-पान में बहुत लापरवाही बरतेंगे, जिसकी वजह से पाचन या गैस संबंधी समस्या हो सकती है। संतान के लिए आज का दिन अति शुभ है। आपका कोई प्रतिनिधि आज कोई बहुत अच्छा काम कर सकता है। आप जितना अधिक प्रोत्साहित करेंगे, उतना ही अच्छा कार्य-संपादन होगा। माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या रहेगी, दवाइयां खानी पड़ेंगी। आप स्वयं को भी सर्दियों से होने वाली समस्याओं से बचना चाहिए। आज ऐसा कोई भी कार्य ना करें जो सार्वजनिक आलोचनाओं में बदल जाए।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

कन्या

निजी मामलों में आप बहुत संवेदनशील रहेंगे। आपको अच्छा सहयोग मिल सकता है। आप सामान्य रूप से कार्य करेंगे तो आज कार्य-संपादन उच्चकोटि का होगा और बहुत प्रशंसा मिल सकती है। आज आपकी काम-काज की शैली बहुत शानदार रहेगी और आप निर्धारित से शायद अच्छा काम कर पाएंगे। माता-पिता से बहुत निकटता मिलेगी या कुछ दिल की बातें कर पाएंगे। कोई अचानक आर्थिक लाभ की परिस्थिति बन सकती है। लाभ हाथ में भी नहीं है, तब भी तय हो सकता है। अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय में आप किसी की सलाह लेकर ही चलें, इसके दूरगामी परिणाम आएंगे। जीवनसाथी के काम में लाभ होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

तुला

आज आर्थिक लाभ के दृष्टिकोण से आप जो काम कर रहे हैं उसमें थोड़ी सी जोखिम है। रुपये के लेन-देन में बहुत सावधानी बरतें। किसी का छिपा हुआ उद्देश्य आपको पता नहीं लगेगा। घर में वातावरण थोड़ा अशांत रहेगा। आप जितना अधिक शांति बरत सकें उतना ही अच्छा है। घर-कुटुंब के मामलों में विवाद यथावत चलते रहेंगे। सब लोग किसी एक बात पर सहमत नहीं हो पाएंगे। भाई-बहिन से नजदीकी रहेगी या मिलने का अवसर मिलेगा। प्रतिभा के आधार पर होने वाले काम आज बहुत अच्छे ढंग से संपादित कर पाएंगे। संतान के लिए समय ठीक चल रहा है और उनके व्यवसाय में आर्थिक लाभ की उम्मीद है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

वृश्चिक

आज प्रात: से ही मन थोड़ा खिन्न सा रहेगा और बकाया कामों को लेकर अधिक चिंता रहेगी। सब-कुछ आपके अनुकूल नहीं चल रहा है और काम-काज की अधिकता में आप कुछ निर्णय ही नहीं ले पा रहे हैं। किसी एक खास काम में आप लगे हुए हैं, उसे ही ढंग से पूरा करना अच्छा रहेगा। आपके प्रभाव में वृद्धि हो रही है और आप नया काम कर सकते हैं। धन की आवक बनी हुई है और आप काम-काज के विस्तार के लिए खर्च करने की योजना बनाएंगे। आज किसी शानदार दावत में भाग लेने का अवसर मिल सकता है तो कई नए लोगों से भी संपर्क हो सकता है। यात्रा लाभकारी रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

धनु

आज आर्थिक दृष्टि से किए जा रहे प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे। आज टिककर काम करने का दिन है। यात्रा के परिणाम शुभ नहीं आएंगे। कोई नया काम भी शुरु करने की समस्या आ जाएगी। वाहन संबंधी समस्या भी रह सकती है। मित्रों के साथ मिलकर कोई नई योजना बनाएंगे। आज बिना योजना से ही कोई बड़ा खर्चा करना पड़ सकता है। आर्थिक लाभ होगा परंतु खर्चा भी उतना ही ज्यादा होगा। संतान के व्यवसाय में थोड़ी बहुत समस्याएं हैं जिनका निवारण धीरे-धीरे ही होगा। आज धार्मिक दृष्टि से या तो मंदिर जाएंगे या कोई परोपरकार का कार्य करेंगे। विरोधियों की चाल से बचने के लिए भी आप कुछ उपाय करेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

मकर

आज कोई महत्वपूर्ण फैसला कर सकते हैं। आज लिए गए निर्णय काफी दिनों तक काम आएंगे। भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। एक स्थान पर टिककर काम नहीं कर पाएंगे। आज कार्य नीति में थोड़ा बहुत परिवर्तन करेंगे और उसके सुपरिणाम सामने आएंगे। आपका कार्य-कौशल बढ़ रहा है और आप किसी विशेषज्ञ की मदद आज लेंगे। दोपहर के बाद आपका जनसंपर्क तेजी से बढ़ेगा और कुछ नए लोग आपके साथ काम करने की इच्छा जताएंगे। जीवनसाथी के व्यवसाय के लिए थोड़ा सा कठिन समय है, उनको स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, आपको उस पर पूरा ध्यान देना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

कुंभ

आज का दिन मिले-जुले परिणामों वाला है जिसमें एक तरफ तो आप कोई शानदार निर्णय लेकर उसे लाभ में बदल लेंगे तो दूसरी तरफ किसी के विरुद्ध आपको कार्यवाही करनी पड़ सकती है। यह प्रतिशोध की कार्यवाही भी हो सकती है। जिनके विवाह संबंध की बातें चल रही हैं उनके लिए दिन ठीक है। किसी दावत में भाग लेना पड़ सकता है या समूह में कोई आचरण करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के व्यवसाय में निश्चित लाभ होगा, वह काम-काज को आगे बढ़ाएंगे। भाई-बहिनों से आज निकट संपर्क रहेगा। जिस स्थान पर आप काम कर रहे हैं आज वहां से बाहर कहीं जाना पड़ सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,5th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 5 मार्च का राशिफल

मीन

आज किसी सोचे हुए काम में थोड़ी बहुत रुकावट रहेगी। आप जितना सोच पा रहे हैं, उस श्रेणी की सफलता नहीं मिलेगी। राशि से आठवें शनि आपकी कार्य-पद्धति में पूरी तरह संशोधन चाहते हैं और कार्य बदलने की भी प्रेरणा देते हैं। आज इसी दिशा में चिंतन करेंगे। घर-परिवार में उठना-बैठना होगा। हो सकता है कि बड़ी दावत में भी शामिल हों। आपके विरोधी एकदम उग्र हो जाएंगे और आपको उनकी की हुई कार्यवाही भुगतनी पड़ेगी। आपको हानि नहीं होगी परंतु समस्या बनी रहेगी। घर में तो थोड़ा सा कलह का सा वातावरण रहेगा परंतु आजीविका स्थल पर काम अच्छा चलेगा। किसी अधिकारी को खुश करना पड़ सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com