मीन 4 नवंबर राशिफल: व्यवसाय संबंधी चिंताएं बनी रहेंगी, कानूनी विवादों से बचकर रहें
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Nov 2019 07:52:14
व्यवसाय संबंधी चिंताएं बनी रहेंगी। मामले कहीं न कहीं उलझते हुए से लगेंगे। आप अपने व्यवहार से ही परिस्थितियों से बाहर निकल सकते हैं। अन्य लोगों के सहयोग की भी जरूरत पड़ सकती है। कानूनी विवादों से बचकर रहें। पर-प्रपंच में पडऩे से हानि हो सकती है। आर्थिक दृष्टि से समय थोड़ा सा कमजोर चलेगा और ऋण लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।
भाई-बहिन की तरफ से चिंताएं रहेंगी। संबंधों को सुधारने के दृष्टिकोण से आपको ही पहल करनी पड़ेगी। कठिनाइयों के बीच भी आज बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है और व्यक्तिगत रिश्तों में कोई अनुकूल व्यवहार मिल सकता है। संतान के लिए समय अच्छा है, परीक्षा या व्यवसाय दोनों में सफलता मिल सकती है।