मिथुन 25 अक्टूबर राशिफल : ग्रह नक्षत्र शानदार, धन प्राप्ति के आसार
By: Priyanka Maheshwari Fri, 25 Oct 2019 08:17:13
ग्रह नक्षत्र शानदार है। आपने पराये सभी लोगों का सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा। आप जिस भी कार्य को इन दिनों हाथ में लेंगे वह समय पर तो पूरा होगा ही साथ ही प्रभाव में बढ़ोातरी भी होगी। इन दिनों आप स्वयं की नहीं वरन् दूसरों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करेंगे। पुराने मित्र तो सहयोग करेंगे ही, नये मित्रों का भी अच्छा सहयोग मिल जाएगा। यात्रा का विचार हो तो कर ले, सफलता मिल जाएगी।