तुला 24 अक्टूबर राशिफल: शानदार ग्रह स्थिति, जो भी कार्य करेंगे सफलता मिलती जाएगी
By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 Oct 2019 07:29:33
आज शानदार ग्रह स्थिति का परिणाम आगे भी मिलता जाएगा। राज्यकर्मी मनंवाछित जगह पदस्थापन, स्थानान्तरण के प्रयास कर सकते हैं। किसी से सिफारिश करानी हो तो वह भी मिलने के योग बने है। प्रतिष्ठित लोगों के द्वार आप अपने कार्यों को संपन्न करने के प्रयास करेंगे जिसमें पूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद बनी है। इन दिनों जो भी कार्य करेंगे उसमें पूरी तरह सफलता मिलती जाएगी। नवीन जिम्मेदारी का निर्वहन भली प्रकार से पूरा करने में आप सक्षम रहेंगे।