सिंह 24 अक्टूबर राशिफल: सुबह की परेशानी शाम तक नहीं रहेगी, जरूरी काम कल के लिए छोड़ दे
By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 Oct 2019 07:29:21
जिस समस्या से आप पिछले तीन-चार दिनों से परेशान थे अब उसके निराकरण का समय प्रारंभ होने की वाला है। सुबह की परेशानी शाम को नहीं रहेगी। कल से और भी ग्रहस्थिति पक्ष की बन जाने से पुरानी समस्याओं का समाधान आसानी से निकाल लेंगे। जो विवादास्पद मामले चल रहे थे अब वह समाप्त होकर विजयश्री मिलने का अवसर भी प्राप्त हो जाएगा। उचित यहीं होगा कि जरूरी काम को आज की अपेक्षा कल पर रखें।