मकर 24 अक्टूबर राशिफल: काम को टाला तो पछताना पड़ेगा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 Oct 2019 07:41:27
आकाशीय ग्रहों का मूड़ आपके प्रति प्रसन्नचित्त बना हुआ है। सभी प्रकार के व्यवधानों से आप कुशलता से सफलता प्राप्त करेंगे। अपने व्यक्तिगत कार्य को प्रथम प्राथमिकता देकर पूरा करने का प्रयत्न करेंगे। कोई काम बन जाने से आपकी शोहरत में वृद्धि होने के योग बने है। आप मध्याह्न पूर्व अपने जरूरी कार्य को पूरा कर लें, आगे आने वाला समय पक्ष का नहीं है। काम को टाला तो पछताना पड़ेगा।