कुंभ 24 अक्टूबर राशिफल: जिस किसी भी कार्य में आप हाथ डालेंगे, सफलता मिलना सुनिश्चित
By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 Oct 2019 07:41:29
आज शानदार ग्रहस्थिति उत्तरोततर बनी रहेगी। जिस किसी भी कार्य में आप हाथ डालेंगे, सफलता मिलना सुनिश्चित है। किसी भी प्रकार के विवाद को आप शांति और सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण के द्वारा सुलझा लेने में सफलता अर्जित कर लेंगे। अदालती या पंचायती मामलों में आपका पक्ष मजबूती के साथ उभरते हुए सामने आएगा। विरोधी पक्ष अपनी गलती मान लेगा और वह क्षमा-याचना के लिए मजबूर हो जाएगा।