23 अक्टूबर राशिफल : इन 4 राशि वालों को ग्रह नक्षत्र देंगे धोखा, होगा विपदाओं से सामना

By: Ankur Wed, 23 Oct 2019 01:54:48

23 अक्टूबर राशिफल : इन 4 राशि वालों को ग्रह नक्षत्र देंगे धोखा, होगा विपदाओं से सामना

मेष

समय प्रतिकूल बना है। अंशाति का वातावरण बना रहेगा। परिवार की समस्या तो परेशान करेगी ही साथ ही राज्य व व्यापार पक्ष में सफलता नहीं मिलने के फलस्वरूप आप तनावग्रस्त रहेंगे। कारोबार से जुड़े हुए व्यक्तियों को बहुत परिश्रम करने के पश्चात् भी लाभ की मात्रा अल्प रहेगी। खास काम के लिए दो दिन ठहरें। रोजगार मेंं चिंतातुर स्थिति बनी रह सकती है। बचते-बचते घर व बाहर विवाद हो सकता है। किसी भी मामले में जल्दबाजी करना ठीक नहीं रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृषभ

समय शानदार बना है। किसी भी प्रकार का कार्य सौप दिया जाए तो उसे आप निश्चित ही समय पर व सुचारू रूप से संपन्न करने में सफलता अर्जित कर लेंगे। अपने ही नहीं पराए लोगों का भी सहयोग व समर्थन मिलता चला जाएगा जिससे प्रतिकूल स्थितियां अनुकूल स्थितियों में तब्दील होती दिखाइ्र देगी। व्यवसाय में किए गए प्रयास सफल होंगे। किसी कार्य या प्रोजेक्ट प्रारंभ करने के लिए भी समय पूरी तरह आपके अनुकूल बना है। मांगलिक कार्य के योग बने हैं, पराक्रम बढ़ेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मिथुुन

खट्टा-मीठा समय है। कल सायंकाल से ग्रहस्थिति बहुत कुछ पक्ष में आ जाएगी। आज जैसे-तैसे अपना समय व्यतीत कर लें। वैसे व्यापार में मनवांछित लाभ होने की उम्मीद बनी है। उत्साहवर्धक कार्य संपन्न होंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलने की उम्मीद है। अपने ही नहीं पराए लोगों का भी सहयोग व समर्थन मिलता चला जाएगा। धन की आवक बनी रहेगी जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। परिवार के सुख-संसाधनों पर धन खर्च करना पड़ सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कर्क

गोल्डन समय चल रहा है। व्यापार में आपके आशानुकूल लाभ हो जाएगा। किसी काम के बन जाने से मानसिक शांति बनी रहेगी। वित्तीय स्थिति में तेजी से लाभ होगा। बाधाएं समाप्त होने का समय है। यदि आप राजकीय सेवा से या अन्य प्राईवेट नौकरी से जुड़े हुए हैं तो आपके उच्चाधिकारी वर्ग निश्चित ही आपकी तारीफ करेंगे। आपको जो भी कार्य सौपा जाएगा उसे आप नियमबद्ध तरीके से और समय पर पूरा करके दिखा देंगे जिससे आपका पराक्रम बढ़ेगा। आप किसी विशेष कार्य को करने का जज्बा बनाए रखेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

सिंह

समय आज पक्ष का नहीं है। अच्छा नहीं रहेगा कि जैसे-तैसे विपरीत समय को शांतिपूर्ण ढंग से व्यतीत कर लें। चंद्र की प्रतिकूलता आपके प्रयास को विफल कर सकती है। हाथ में आया हुआ कोई सौदा निरस्त हो सकता है। असावधानी से नुकसान हो सकता है। जो लोग विद्याध्ययन कर रहे हैं उन्हें भी वांछित सफलता नहीं मिलेगी लेकिन इससे आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आगे आने वाले दो दिन आपके पक्ष में आने वाले हैं जो आपकी समस्या का निराकरण कर देंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कन्या

शानदार ग्रह नक्षत्र आपकी अर्थ व्यवस्था को तो सुधारेंगे ही तथा आपके प्रभुत्व में बढ़ोत्तरी भी करेंगे। राज्यकर्मी को निश्चित ही सफलता मिल जाएगी। कोई सुखद समाचार मिलने से प्रसन्नचित्त मुद्रा में रहेंगे। भाई-बंधुओं का नहीं बाहरी लोगों का भी समर्थन मिलता चला जाएगा। जरूरी काम की शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का प्रयास कर लें। किसी मित्र या संगे संबंधियों से मांगलिक कार्यों में भी आपकी भागीदारी बन सकती है। भूमि व वाहन आदि के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल बना है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

तुला

आकाशीय ग्रहों की शानदार स्थिति बनी है। उच्चाधिकारी वर्ग की निगाह में आपका रुतबा बढ़ेगा। लंबित कार्य अब प्रगति की ओर आगे बढ़ते चले जाएंगे। आपको नवीन जिम्मेदारी सौपी जा सकती है जिसका निवर्हन बखूबी नियमबद्ध तरीके से पूरा करने में आप सफलता अर्जित करेंगे। इसके परिणमस्वरूप आपकी पद-प्रतिष्ठा में चार चांद लग जाएंगे। उधार की राशि वसूल होने के योग बने है। आपकी मदद के लिए कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति आगे आएगा। विरोधी के खेमे में घबराहट होना निश्चित है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृश्चिक

दो लाभ, तीन खर्च वाली स्थिति बनी है। लाभ-हानि का पलड़ा बराबर ही रहेगा। जिस काम के लिए आपने आशा बनाई थी हो सकता है वह काम आज नहीं बन पाए लेकिन आपके द्वारा ी गई तैयारी व्यर्थ नहीं जाएगी। जिसके परिणाम आगे निश्चित ही मिलेंगे अत: आप अपने काम में पूरी तरह जुट जाए, सफलता मिलना सुनिश्चित है। विरोधी कार्य में व्यवधान पैदा करेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

धनु

ग्रह नक्षत्र आपसे रूठे हुए है। व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन वह अपने परिश्रम से लाभ कमाने में असफल रहेंगे। आप अपने आप को अकेला महसूस कर सकते हैं। जो भी दैनिक कार्य चल रहे हैं उनमें भी रूकावट व अवरोध का सामना करना पड़ सकता है। कार्य का बोझ भी इन दिनों बढ़ जाएगा। विरोधी पक्ष आपके विरूद्ध कुचक्र करने का प्रयास कर सकता है जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है। इन दिनों आप एक समस्या से निजात पाएंगे लेकिन दूसरी ओर समस्या सामने मिलेगी। चित्त भी उदार बना रहेगा। दो दिन पश्चात् समय अनुकूल आ रहा है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मकर

ग्रह नक्षत्र पूरी तरह आपके पक्ष में चल रहे है। उलझा हुआ किसी प्रकार का कार्य आप बुद्धिबल व आत्मबल से पूरा कर लेने में सफलता अर्जित कर लेंगे। अपने निजी कार्य को प्रथम प्राथमिकता देकर पूरा करने का प्रयास करें क्योंकि आगे ग्रह नक्षत्र विपरीत बनने की परिस्थितियां पैदा हो सकती है। आज जो भी कार्य हाथ में लेंगे वह पूरा होगा साथ ही उसमें शोहरत प्राप्त होगी। राज्यकर्मी और व्यापारी वर्ग दोनों वर्ग के लिए समय अनुकूल बना हुआ है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कुंभ

इन दिनों ग्रह नक्षत्र पूरी तरह आप पर मेहरबान है। पुराने लंबित कार्य पूरे होने से मन प्रसन्नचित्त बना रहेगा। यदि किसी प्रकार का विवाद चल रहा हो तो उसमें सफलता आपको मिलेगी। अदालती व पंचायती मामलों में आपके पक्ष को बल मिलेगा और वह आपके अनुकूल निर्णित होंगे। समय की अनुकूलता आगे बनी रहेगी। आपके कार्यों की चारों ओर प्रशंसा होगी। विरोधी को आपके समक्ष झुकना पड़ेगा। कारोबारी यात्रा नि:संकोच कर सकते हैं, लाभ में रहेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,23th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 23 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मीन

समय आज साधारण ही है लेकिन शीघ्र ही ग्रहस्थिति पक्ष की बनने वाली है। किसी महत्वपूर्ण कार्य को करना हो तो अभी थोड़ा इंतजार करें। पुराने मित्रों से शुभ समाचार मिलेंगे। नए मित्रों से प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी। परिवार में कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आज किए गए परिश्रम का पूरा फल आगे आने वाले दिनों में मिल जाएगा अत: आप अपने कार्यों में तन-मन से कार्य करेंगे। हो सकता है कि आज कार्य के प्रति आश्वासन ही मिल पाएं लेकिन उनकी क्रियान्विति होना सुनिश्चित ही है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com