मीन 23 अक्टूबर राशिफल : साधारण समय, महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए थोडा इंतजार करें
By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Oct 2019 06:07:53
समय आज साधारण ही है लेकिन शीघ्र ही ग्रहस्थिति पक्ष की बनने वाली है। किसी महत्वपूर्ण कार्य को करना हो तो अभी थोड़ा इंतजार करें। पुराने मित्रों से शुभ समाचार मिलेंगे। नए मित्रों से प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी। परिवार में कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आज किए गए परिश्रम का पूरा फल आगे आने वाले दिनों में मिल जाएगा अत: आप अपने कार्यों में तन-मन से कार्य करेंगे। हो सकता है कि आज कार्य के प्रति आश्वासन ही मिल पाएं लेकिन उनकी क्रियान्विति होना सुनिश्चित ही है।