मकर 23 अक्टूबर राशिफल : ग्रह नक्षत्र आपकी मुट्ठी में, समय अनुकूल, शोहरत प्राप्त होगी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Oct 2019 06:07:33
ग्रह नक्षत्र पूरी तरह आपके पक्ष में चल रहे है। उलझा हुआ किसी प्रकार का कार्य आप बुद्धिबल व आत्मबल से पूरा कर लेने में सफलता अर्जित कर लेंगे। अपने निजी कार्य को प्रथम प्राथमिकता देकर पूरा करने का प्रयास करें क्योंकि आगे ग्रह नक्षत्र विपरीत बनने की परिस्थितियां पैदा हो सकती है। आज जो भी कार्य हाथ में लेंगे वह पूरा होगा साथ ही उसमें शोहरत प्राप्त होगी। राज्यकर्मी और व्यापारी वर्ग दोनों वर्ग के लिए समय अनुकूल बना हुआ है।