कर्क 23 अक्टूबर राशिफल : गोल्डन समय, लाभ की सम्भावना, पराक्रम बढ़ेगा
By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Oct 2019 06:06:33
गोल्डन समय चल रहा है। व्यापार में आपके आशानुकूल लाभ हो जाएगा। किसी काम के बन जाने से मानसिक शांति बनी रहेगी। वित्तीय स्थिति में तेजी से लाभ होगा। बाधाएं समाप्त होने का समय है। यदि आप राजकीय सेवा से या अन्य प्राईवेट नौकरी से जुड़े हुए हैं तो आपके उच्चाधिकारी वर्ग निश्चित ही आपकी तारीफ करेंगे। आपको जो भी कार्य सौपा जाएगा उसे आप नियमबद्ध तरीके से और समय पर पूरा करके दिखा देंगे जिससे आपका पराक्रम बढ़ेगा। आप किसी विशेष कार्य को करने का जज्बा बनाए रखेंगे।