कुंभ 23 अक्टूबर राशिफल : ग्रह नक्षत्र आप पर मेहरबान, उठा ले फायदा, लाभ में रहेंगे
By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Oct 2019 06:07:43
इन दिनों ग्रह नक्षत्र पूरी तरह आप पर मेहरबान है। पुराने लंबित कार्य पूरे होने से मन प्रसन्नचित्त बना रहेगा। यदि किसी प्रकार का विवाद चल रहा हो तो उसमें सफलता आपको मिलेगी। अदालती व पंचायती मामलों में आपके पक्ष को बल मिलेगा और वह आपके अनुकूल निर्णित होंगे। समय की अनुकूलता आगे बनी रहेगी। आपके कार्यों की चारों ओर प्रशंसा होगी। विरोधी को आपके समक्ष झुकना पड़ेगा। कारोबारी यात्रा नि:संकोच कर सकते हैं, लाभ में रहेंगे।