मकर 21 अक्टूबर राशिफल : मिला-जुला समय, कहीं लाभ होगा तो कहीं खर्च
By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Oct 2019 08:15:42
मिला-जुला समय है। धूप-छाँव की सी स्थिति बनी रहेगी, अर्थात् कहीं लाभ होगा तो कहीं खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी, लेकिन आप अपनी बुद्धिमत्ता के द्वारा उलझे हुए कार्य को सहजता से सुलझाने में सफलता प्राप्त कर लेंगे। जो ग्रहस्थिति पूर्व में बिलकुल आपके विपरित बनी हुई थी अब उसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, आगे बढ्ते चलें, सफलता मिलना सुनिश्चित है। इन दिनों आप अपने कार्य क्षेत्र को चमकाने का प्रयास भी करेंगे। सन्तान की चिन्ता दूर होगी