15 फरवरी राशिफल : इन 6 राशि वालों की ग्रह स्थिति शुभ, साझेदारी से बनेंगे सभी काम

By: Ankur Sat, 15 Feb 2020 06:53:49

15 फरवरी राशिफल : इन 6 राशि वालों की ग्रह स्थिति शुभ, साझेदारी से बनेंगे सभी काम

मेष

आज दिन बहुत शानदार है। दिन में सभी मामलों में अच्छे परिणामों की प्रतीक्षा कर सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा जाएगा, जिस ढंग से काम चाहते हैं, उसी ढंग से काम हो जाएगा। रुके हुए मामलों में आगे प्रगति होगी, बाधाएं दूर हो जाएंगी। कानूनी अड़चन को किसी न किसी भांति हल कर लेंगे। सरकारी मामलों में आप सावधानी से काम करें, आपको कोई अतिरिक्त सिफारिश खोजनी पड़ेगी। अविवाहित लोगों के लिए शानदार समय चल रहा है, कोई भी बात हो सकती है। बहुत निजी रिश्तों में आप थोड़ा सा समय बिताएंगे, उपहारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। साझा भाव से काम करेंगे तो ज्यादा लाभ होगा। यात्रा लाभकारी रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

वृषभ

कामकाज में तेजी आएगी, जो काम हाथ में ले रखे हैं, उनको दक्षता के साथ पूरा करेंगे। कार्य कौशल बढ़ाने के लिए तकनीकी लोगों की भी मदद लेंगे। भूमि, भवन के संबंध में आपको कई लोगों को साथ लेकर चलना पड़ेगा परन्तु कोई उलझा मामला हल हो सकता है। विवाद के मामलों में आपको संजीदगी से काम लेना चाहिए। थोड़ा धीरज रखें तो समस्या सुलझने लगेंगी। यात्राओं के दबाव तो रहेंगे परन्तु यात्रा नहीं करें तो ही अच्छा है। संतान के लिए यह बहुत शुभ समय चल रहा है। आज कोई अनावश्यक खर्चा करेंगे परन्तु आपको चाहिए कि ऐसे परीक्षण उन्हें करने दें। घर में अंदर ही अंदर थोड़ी सी अनबन रहेगी या आपकी बातों से लोग सहमत नहीं होंगे। आप अपने प्रयास जारी रखें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

मिथुुन

समय मिश्रित प्रभाव वाला है। बहुत कठिन श्रम के बाद भी पूरा परिणाम नहीं आ पा रहा है। लाभ भी सीमित मात्रा में आएगा। आपकी कार्य दक्षता बढ़ेगी बल्कि काम के घंटे बढ़ेंगे परन्तु काम बिखरा-बिखरा रहेगा। योजनाबद्ध काम करने के लिए आपको बाहरी सलाह की आवश्यकता है। आर्थिक तनाव भी रहेगा यद्यपि आज अचानक लाभ भी हो सकता है। कहीं से भी आए हुए धन को आप स्वीकार कर लेंगे। भाई, बहिनों को लेकर चल रही योजनाओं में कोई समस्या बनी रहेगी, आप उनका समाधान नहीं खोज पाएंगे। आज धार्मिक कामों में या पूजा-पाठ में मन लगेगा। आज पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

कर्क

दिन शानदार है। अचानक आपकी साख बढ़ेगी और नए लोगों से मिलना होगा। साझेदारी के मामलों में मन-मुटाव बना रहेगा और उसे ठीक करने के लिए आपको विशेष कोशिश करनी होगी। आज एक तरफ आपका प्रभाव बढ़ेगा तो दूसरी तरफ आपकी आलोचना होगी। मन ही मन क्रोध की भावना रहेगी। आपको अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध के मामले में सावधानी से चलें, कोई ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे व्यर्थ का आक्षेप आए। छोटी सी बात बड़ी बन सकती है। आज यात्रा लाभदायक हो सकती है परन्तु पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करें। संतान संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय को आगे के लिए टाल दें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

सिंह

समय विशेष लाभ का बना है। आर्थिक ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में फायदा होगा। किसी खास काम में जोश के साथ जुट जाएंगे और पूरी ऊर्जा लगा देंगे। भूमि-भवन के मामले में विशेष गति आएगी, आप कुछ खास काम करने की सोच सकते हैं। कानूनी विवाद में आपको नये तर्क मिल जाएंगे और मामला आपके पक्ष में जा सकता है। भागीदारी के मामले में मतभेद होने के बाद भी एक-दो मामलों में सहमति हो जाएगी और आपका काम आगे बढ़ेगा। कुटुम्ब के मामले यथावत चलेंगे। आज धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेना पड़ सकता है या किसी बड़ी दावत में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। किसी व्यक्ति से वांछित सहयोग मिल जाएगा। यात्रा शुभ रहेगी परन्तु पूर्व दिशा में नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

कन्या

समय तेजी से बदल रहा है। आज अच्छी सूचनाएं सुनने को मिल सकती हैं। टिक कर काम करने की आवश्यकता रहेगी। अष्टम चंद्रमा में यात्रा का निषेध कर दें। कामकाज में गति आएगी परन्तु आपकी अपेक्षा के अनुसार काम नहीं हो पाएगा। घर-परिवार से खूब सहयोग मिलेगा, लोगों की राय आपके बारे में बदलेगी। आज अचानक भारी खर्चा करना पड़ सकता है, जिसका आपको अनुमान नहीं था या आपकी तैयारी नहीं थी। षडय़ंत्रों से सावधान रहें, मीठा बोलकर अपना काम निकाल लें। स्थानीय भागदौड़ खूब रहेगी, संतान या अधीनस्थ लोगों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पायेगा। आर्थिक समस्याएं यथावत रहेंगी परन्तु समय सुधार पर है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

तुला

आर्थिक दृष्टि से आज का समय अच्छा रहेगा, अचानक लाभ होगा। भागीदारी के मामलों में अनुपात से अधिक लाभ होगा। नये लोगों से संबंध बनेंगे। निजी रिश्तों को अच्छी तरह से निभायेंगे। घर की समस्यायें हल नहीं हो पा रही हैं। आज थोड़ा असंतोष भी रहेगा। संतान के लिए आज का दिन शुभ है, उनका कार्य प्रदर्शन अच्छा रहेगा और लाभ होगा। आज ऐसे कार्य नहीं करें जिससे नई आलोचनाओं को जन्म मिले। यात्रा लाभदायक रहेगी। खाने-पीने में सावधानी बरतें, वात् विकार परेशान करेंगे। आर्थिक लाभ के नये रास्ते तलाशेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

वृश्चिक

कामकाज में तेजी आएगी। अचानक कार्य विस्तार होगा। आज उस दिशा में कोई विशेष कदम उठाएंगे। आर्थिक दबाव बना रहेगा, लाभ हानि का कोई अनुमान नहीं लगेगा परन्तु आप अधिक आय के लिए कोशिश करते रहेंगे। सुख-सुविधाओं पर बहुत ध्यान देंगे। घर में सजावट का सामान या यंत्र लाने की योजनाएं बनाएंगे व अमल में ले आएंगे। कार्य क्षेत्र में छोटी-मोटी असहमति चल सकती है परन्तु आज उन सबको दरकिनार करके अपना काम करेंगे। माता से नजदीकी बढ़ेगी। उनका समय अच्छा चल रहा है। पिता के स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी। कारोबारी यात्रा लाभदायक रहेगी परन्तु पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

धनु

आज का दिन बहुत शुभ जाएगा। ग्रह स्थितियां आपको लाभ देंगी। सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे। आज पुराने बकाया काम भी सम्पन्न कर लेंगे। कोई पुरानी उधारी वसूल हो सकती है या लाभ का स्तर अच्छा रहेगा। संतान की ओर से कोई प्रसन्नता का समाचार मिल सकता है। जीवन साथी के कामकाज में लाभ होगा, उनसे दिनभर में कामकाजी बातें ही हो पाएंगी। भाग्यवृद्धि के संकेत हैं, आज पूजा-पाठ में विश्ेाष मन लगेगा या दान-दक्षिणा ज्यादा करेंगे। दावत में भाग लेने का मौका मिलेगा। कई रिश्तेदारों या मित्रों से एकसाथ ही मिलना हो जाएगा। यदि नौकरी करते हैं तो पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवसाय करते हैं तो कार्य निष्पादन ज्यादा अच्छा होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

मकर

आर्थिक लाभ के लिए किए जा रहे प्रयास पूरे नहीं हैं, कोई न कोई बाधा आ रही है और लाभ भी सीमित हो गया है। आज यात्रा का दबाव तो रहेगा परन्तु यात्रा न करें तो ही अच्छा है। कोई नुकसान हो सकता है। कोई विशेष काम बना लेने के कारण आपकी लेाकप्रियता बढ़ेगी। साझा भाव से किए जा रहे कार्य का श्रेय सभी को मिलने वाला है। आज संतान की नाराजगी दूर करने की कोशिश करें या उससे तालमेल बढ़ाने की कोशिश करें। सरकारी लोगों से काम निकलेंगे परन्तु भुगतान अटके हुए रहेंगे। आपको नई सिफारिश लगानी पड़ जाएगी। घर कुटुम्ब में आपका योगदान अच्छा रहेगा। तनाव के कारण पित्त विकार रहेगा और रक्त विकार भी हो सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

कुंभ

समय सुधार पर है। लाभ प्राप्ति होगी परंतु खर्चे भी बराबर हैं। जितना आयेगा, उतना चला जाएगा। ऋणों के पुनर्भुगतान में दिक्कत बनी रहेगी। प्रेम संबंध यथावत चलेंगे, संबंधों में सुधार आएगा। जो अविवाहित हैं उनके लिए वार्ता की गति तेज हो जाएगी। आज किसी अच्छी सूचना का इंतजार रहेगा। व्यवसाय के किसी मामले में आपको आगे की चाल मिल जाएगी। व्यवसाय में विरोध लोग अपना काम करेंगे। घर-परिवार के लोगों से तालमेल बढ़ेगा। आपकी इच्छा लोगों को माननी ही पड़ेगी। नौकरी करते हैं तो आपका प्रभाव बढ़ेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,15th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 15 फरवरी का राशिफल

मीन

समय सुधार पर है। आर्थिक लाभकी मात्रा अचानक बढ़ेगी आज कोशिश करें तो विशेष धन प्रबंध हेा सकता है। किसी पारिवारिक या सार्वजनिक समारोह में भाग लेने का मौका मिल सकता है। विवाद के मामले में आपकी विजय होगी। बड़े दफ्तरों से या सरकारी लोगों से तालमेल बढ़ाने के लिए आपको किसी अन्य की मदद लेनी पड़ सकती है। आज कमाएंगे भी और सुख-सुविधाओं पर खर्चा भी करेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी परन्तु पूर्व की दिशा में यात्रा नहीं करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com