हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार को करें ये 4 उपाय
By: Sandeep Gupta Sun, 10 Sept 2017 06:55:58
ज्योातिष के अनुसार सभी ग्रहों की पूजा ना करके मंगलवार के दिन हनुमानजी के साधना के लिए कुछ उपाय किए जाएं तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
1. हनुमानजी के मंदिर जाकर एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके ठीक बाद मंगलवार के दिन काले वानरों को गुढ चना खिलाएं।
2. सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं और पूर्व दिशा की ओर मुहं करके तुलसी की माला से राम का 1008 बार जाप करें, सात सप्ता ह में आपकी मनोच्छान पूरी हो जाएगी।
3. अगर आप शनि दोष से पीडि़त हैं तो मंगलवार को काली उड़द व कोयले की एक पोटली बनाएं। इसमें एक रुपए का सिक्का रखें और पोटली को खुद पर उसार कर किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इससे शनि दोष का प्रभाव कम हो जाएगा।
4. मंगलवार के दिन अल सुबह काले बदंरों को साल भर केले और ब्रेड खिलाने से सभी ग्रह अनुकूल हो जाते हैं और बजरंगबली की क़ृपा बरसने लगती है।