व्यापार को बढाने के खास उपाय
By: Kratika Mon, 10 July 2017 07:40:09
कुछ खास उपायों को करने से न केवल व्यापार में बढोतरी होगी बल्कि घर में भी सुख-शांति और सुकून मिलेगा।
मशहूर पुस्तयक `तंत्र साधना` के अनुसार सोमवार को चांदी की दो मछली लेकर बहते हुए जल में प्रवाह करने से व्यापार में वृद्धि होती है।
बुधवार शाम को एक नर एक मादा तोता लेकर उसके कान में अपनी इच्छा बोलें और उसे आजाद कर दें।
अगर आपके व्यापार में मंदी आ गयी है या नौकरी में मंदी आ गयी है तो किसी साफ़ शीशी में 800 ग्राम सरसों का तेल भरकर उस शीशी को किसी तालाब या बहती नदी के जल में शनिवार शाम को डाल दें।
यदि व्यवसाय में अप्रत्याशित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो, कारोबार में घाटा हो रहा हो या किसी साझेदार की वजह से परेशानी आ रही हो तो किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार के दिन प्रात:काल नित्यकर्म से निवृत होकर स्नानोपरांत अपने पूजा स्थान में संपूर्ण श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र की स्थापना कर पूजा करें।