बिताना चाहते है बिस्तर पर लम्बा समय, ले इन टेक्निक की मदद
By: Ankur Fri, 19 Oct 2018 1:51:52
सेक्स करते समय हर इंसान चाहता है कि वह लम्बे समय तक बिस्तर पर टिका रहे और सेक्स का मजा लेता रहे। हांलाकि सेक्स में लम्बे समय से फर्क नहीं पड़ता हैं बल्कि आपकी संतुष्टि से फर्क पड़ता हैं ताकि क्लाइमेक्स अच्चा हो। लेकिन लम्बे समय तक सेक्स करते हुए क्लाइमेक्स तक पहुंचा जाए तो इसका मजा अलग हैं। आज हम आपको लम्बे समात तक टिके रहने के लिए लोगों द्वारा अपनाई गई टेक्निक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
एक युवक का कहना है कि पेनिट्रेशन के बाद मैं धीरे से शुरुआत करता हूं और उसके बाद तेजी लाता हूं और बाद में गति को धीमा कर देता हूं। गति बढ़ाने के बाद लंबे समय तक टिकना मुश्किल है। मैं आमतौर पर 30 से 40 सेकेंड के बीच गति को धीमा और तेज करता हूं। मैं धीरे शुरुआत करते हुए विभिन्न तरीके से पार्टनर को खुश करने की कोशिश करता हूँ और फिर थोड़ी देर के लिए गति बढ़ा देता हूं।
दूसरे युवक का कहना है कि उनके लिए मेरे लिए विड्रोल (withdrawal) टेक्निक सबसे अच्छा काम करती है। मैं हर मिनट में इसे अपनाता हूं और फिर किसी अन्य फोरप्ले में बीजी हो जाता हूं। मैं पोजीशन और एंगल चेंज करने करने के लिए ब्रेक लेता हूं। अगर मैं उसे हर बार 30 सेकंड के लिए ओरल देता हूं, तो मैं विद्ड्रॉल कर लेता हूं। मैं उसे मल्टीपल ऑर्गैज़्म देने में समर्थ हूं। यह आज तक की सभी तकनीकों का सबसे आसान तरीका है। इससे मुझे बिस्तर पर कम से कम बीस मिनट तक टिकने का मौका मिलता है।