सेक्स के दौरान रिलेशनशिप को बेहतर बनाएँगे ये टिप्स, ट्राई करें ये ट्रिक्स
By: Ankur Fri, 19 Oct 2018 2:33:34
शादी के बाद सेक्स सभी करते हैं, लेकिन सेक्स ऐसा होना चाहिए जो आपकी रिलेशनशिप को बेहतर बनाने और मजबूत बनाए रखें। इसके लिए आपको कुछ ऐसे टिप्स अपनाने की जरूरत होती हैं जिनकी मदद से आपकी नजदीकियाँ और बढती हैं एवं आप एक-दूसरे के करीब आते हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे टिप्स जिनकी ट्राई कर आप सेक्स के दौरान रिलेशनशिप को बेहतर बना पाएंगे।
* गहरी सांस लें
क्यों, सुनने में अजीब लग रहा है! लेकिन सच है कि एक दूसरे के करीब आने के समय जब आप गहरी सांस लेते हैं तो शारीरिक उत्तेजना और भी बढ़ती है। इससे आप दोनों एक दूसरे के करीब आने के लिए तड़पने लगते हैं और ज्यादा करीब आ जाते हैं।
* अपनी आंखों को खुला रखें
सेक्स के दौरान ज्यादातर लोग अपनी आंखे बंद कर लेते हैं लेकिन सच तो ये है कि आंखों को खुला रखने से आप और एक दूसरे के प्रति लगाव महसूस करेंगे। अरे, शर्म क्यों महसूस कर रहे हैं, प्यार भरी नजरों के मिलन से और भी सेक्चुअल डिजायर बढ़ेगी।
* मोबाइल फोन,टीवी सब करें स्वीच अप
जब आप पार्टनर की बाहों में हो तब फोन और टीवी दोनों को स्वीच ऑफ करना न भूलें। अरे आपने कभी सोचा है जब दोनों रोमांटिक मूड में है और इस बीच आप दोनों में कोई मेल चेक करने या मैसेज चेक करने लगे तो क्या आपका मूड ऑफ नहीं होगा। ऐसी हरकत न सिर्फ आपके रिलेशनशीप पर भारी पड़ेगा बल्कि एक दूसरे को दूर करने के लिए काफी होगा। क्योंकि इससे लगता है आप सामने वाले इंसान के भावनाओं की कदर नहीं कर रहे हैं।
* अपना मुँह खोले
चूप-चाप रहने से न सिर्फ आपका रिलेशनशीप बेहतर होगा बल्कि एक दूसरे के इच्छा- अनिच्छाओं को भी समझ पायेंगे, जो आपके रिलेशनशीप के लिए अच्छा है।
* बेडरूम से लैपटॉप और चार्जर को करें विदा
बेडरूम वर्क टार्गेट पूरा करने की जगह नहीं है, ये तो एक दूसरे के साथ प्यार भरे पल बिताने की जगह है। इसलिए अपने कमरे से इन चीजों को करें विदा और एक दूसरे के बांहो में खो जायें।
* पालतू जानवरों को अपने बेडरूम से रखें बाहर
बेशक आप अपने कुत्ते को बहुत प्यार करते हैं लेकिन उसको अपने बेड पर लाने की क्या है ज़रूरत! बेड पर आप दोनों एक दूसरे के साथ समय बितायें और कु्त्ते या बिल्ली के साथ दूसरे टाइम में प्यार कर सकते हैं।