लेना चाहते है पहली बार में ऑर्गैज़्म का प्लेज़र, जानें इन टिप्स के बारे में
By: Ankur Fri, 19 Oct 2018 3:25:56
ऑर्गैज़्म सेक्स की एक ऐसी विधि है जो आपको सेक्चुअल प्लेज़र देता हैं और क्लाइमेक्स तक पहुँचाने में मदद करता हैं। सेक्स में इसकी बेहद जरूरत होती हैं और यह सेक्स का मजा बढाने में मदद करती हैं। अगर आप पहली बार में ऑर्गैज़्म का प्लेज़र लेना चाहैत है, तो इन इन टिप्स की मदद से यह सुखद अहसास पा सकती हैं। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।
* अकेले ही करें शुरूआत
अगर आपने पहले कभी इसका अनुभव नहीं किया है तो मास्टरबेशन के दौरान या सेक्स करने के पहले अपने शरीर के उत्तेजक अंगों को स्पर्श करें।
* फैंटसी और खोज
आपको ऑर्गैज़्म का प्लेजर पाने के लिए खुद के शरीर के अंगो को स्पर्श करके पता करना होगा कौन-सा अंग और स्पर्श आपको अच्छा लग रहा है। इसके लिए या तो आप पॉर्न देखे या ऐसे किताबे पढ़े, इससे तन और मन दोनों उत्तेजित हो उठेगा।
* अपने शरीर की बात सुने
आपको खुश ही स्पर्श करके पता लगाना होगा आपके शरीर का संवेदनशील अंग कौन-सा है। सेक्स टॉय से भी प्लेज़र ले सकते हैं या अपने पार्टनर को सारी जानकारी दे।
* क्लिटोरिस को स्पर्श करें
शायद आपको पता नहीं की क्लिटोरिस को स्पर्श करने एक अजीब उत्तेजना का एहसास होगा। आप लेबिया के दूसरे तरफ भी स्पर्श कर सकते है।
* तनाव से रहे दूर
क्या आपको पता है कि तनाव में रहने पर आप कभी भी इस प्लेज़र को एहसास नहीं कर पायेंगे। इसलिए खुद को स्ट्रेस फ्री रखें।
* ल्युब का करें इस्तेमाल
अगर आपको सही तरह से ऑर्गैज़्म का प्लेज़र नहीं मिल पा रहा है तो ल्युब आपकी पूरी तरह से काम करेगा।