चाहते है ऑर्गैज़्म का प्लेज़र लेना, आजमाकर देखें ये सेक्स टिप्स
By: Ankur Fri, 19 Oct 2018 2:16:14
जब दोनों पार्टनर में नजदीकियाँ आती है तो सेक्स करने की इच्छा होती हैं और इसका मजा लेने के लिए ऑर्गैज़्म का होना बहुत जरूरी हैं। एक बेहतर ऑर्गैज़्म आपके सेक्स के सुख को बढ़ा देता हैं और क्लाइमेक्स तक पहुँचने में मदद करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सेक्स टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से ऑर्गैज़्म का प्लेज़र ले पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन सेक्स टिप्स के बारे में।
शायद आपको ये नहीं पता कि अगर आप क्लिटोरिस को ज्यादा समय तक उत्तेजित करेंगे तो क्लाइमेक्स को हिट करना मुश्किल हो जाता है। यानि आपको सी-स्पॉट ऑर्गैज़्म एक्शन को ट्राई करना होगा क्योंकि ज्यादा देर तक हॉट स्पॉट को उत्तेजित करने से ऑर्गैज़्म तक पहुँचना न सिर्फ मुश्किल होता है बल्कि दर्दनाक भी होता है। जानें फिमेल के कौन-से प्लेज़र स्पॉट्स होते हैं?
पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए उंगलियों का कुछ इस तरह से करें प्रयोग कि वह मिनटों में उत्तेजित हो जाती है। उंगलियों को ब्रेस्ट, मुँह, बाल, होंठ, पेट के ऊपरी भाग, वैजाइनल लिप और जांघ के भीतरी भाग में इस तरह से फेरे कि दिल मचल जाये। इस प्रक्रिया में पता चल जायेगा उनको कहां स्पर्श करने से वह ज्यादा उत्तेजित हो जाती हैं। लड़कियों का सबसे संवेदनशील अंग ब्रेस्ट का निप्पल, ब्रेस्ट, जांघ का भीतरी भाग, वैजाइना का बाहरी भाग आदि होता है। यहां तक स्कैल्प भी बहुत ही संवेदनशील जगह होता है। इसलिए उत्तेजित होने वाले जगहों की स्पर्श करें।
कोई ब्रेस्ट को स्पर्श करने से उत्तेजित हो जाती हैं तो कोई जांघ के भीतरी अंश को तो कोई प्राइवेट पार्ट्स को छूने से एक्साइटेड होती हैं। आप वैजाइना के बाहरी भाग को स्पर्श करते हुए क्लिटोरिस तक भी पहुँच सकते हैं। या आप पैरो को मोड़कर वैजाइना के आस-पास स्पर्श करके उत्तेजित कर सकते हैं। क्लिटोरिस को स्पर्श करते हुए याद रखें कितना दबाव उन्हें पसंद आ रहा है उसी तरह ही उसको स्पर्श करें। किसी-किसी को हल्का स्पर्श अच्छा लगता है तो किसी को थोड़ा ज्यादा दबाव उत्तेजित करता है।