मोबाइल भी बढ़ा सकता है सेक्स प्लेज़र, जानें इसको करने के तरीके
By: Ankur Tue, 23 Oct 2018 5:08:15
हर इंसान सेक्स का प्लेज़र लेना चाहता हैं, जो उसको संतुष्टि और मजा दे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका पार्टनर आपसे दूर होता हैं और आपकी इच्छा होती है कि वही आपको सेक्स प्लेज़र दे। ऐसे में आप मोबाइल की मदद ले सकती हैं। जी हाँ, मोबाइल की मदद से आपका पार्टनर दूर से ही आपको सेक्स प्लेज़र दे सकता हैं। अब यह कैसे मुमकिन है, आइये हम बताते हैं आपको इसके तरीके।
महिलायें खुद को संतुष्ट करने के लिए कई घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको बताते हैं कि आप मोबाइल की मदद से कैसे सेक्सुअल प्लेजर हासिल कर सकती हैं और खुद को संतुष्ट कर सकती हैं। मोबाइल आज हम सबकी एक ज़रूरत बन गया है और इसके बिना आप अपने लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं। हर मोबाइल में एक ख़ास फीचर होता है वाइब्रेशन का, इसी फीचर का इस्तेमाल आपको करना है।
- आप मोबाइल के वाइब्रेशन का इस्तेमाल सेक्स टॉयज के रूप में कर सकती हैं। इसके लिए फोन के ऊपर कोई सिलिकॉन कवर या कंडोम लगायें। कंडोम लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि फोन में किसी तरह की नमी नहीं पहुंचनी चाहिए वरना गीलेपन के कारण आपका फोन खराब भी हो सकता है। तो अब आप फोन पर कंडोम लगाकर उसे अपने पैरों के बीच रखकर वाइब्रेटर ऑन कर दें। आप इसके लिए वाइब्रेशन के एप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे फोन लगातार वाइब्रेट करता रहता है।
- अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं तो फोन को इसी तरह पैरों के बीच वैजाइना के पास रखकर अपने पार्टनर से कहें कि वे आपको कॉल करें। इससे आपको अपने पार्टनर के करीब होने का भी एहसास होगा और प्लेजर भी बढ़ जायेगा।
- अगर आप अपने पार्टनर के साथ हैं तो अपने पार्टनर से कहें कि वे इस फोन को आपके वैजाइना के पास रखें और फिर वाइब्रेटर चालू कर दें। इसके बाद आप दोनों एक दूसरे के करीब आयें। यकीन मानिए ऐसा करने से आप बहुत आसानी से आर्गेज्म हासिल कर सकती हैं। तो अगली बार फोन को सिर्फ बात करने के लिए ही इस्तेमाल न करें बल्कि इससे अपना सेक्सुअल प्लेजर भी बढ़ाएं।