क्या सीमन को निगलना होता है हेल्दी? आइये जानें इसकी सच्चाई

By: Ankur Tue, 23 Oct 2018 5:03:46

क्या सीमन को निगलना होता है हेल्दी? आइये जानें इसकी सच्चाई

हर कोई सेक्स के सुख को भोगना पसंद करता हैं और इसके लिए वह कई तरीके अपनाता हैं। जिसमें से एक ओरल सेक्स भी होता हैं और यह पुरुषों में उत्तेजना भर देता हैं। लेकिन इसमें एक समस्या यह होती है कि मर्द का सीमन औरतों के मुंह में चला जाता हैं और उनके मन में यह बात चलती रहती है कि यह स्वास्थ ना खराब कर दें या इससे कोई बीमारी ना हो जाए। तो आइये जानते है इसकी सच्चाई।

ओरल सेक्स करते समय सिमेन निगलना सिर्फ एक फैंटसी हो सकता है लेकिन हेल्थ के नजरिये से इससे सेहत को किसी भी प्रकार का फायदा नहीं पहुँचता है। लेकिन इस बारे में ये मिथक है कि सिमेन एक नैचुरल मल्टीविटामिन का काम करता है। कोई-कोई तो ये भी कहने से चुकते नहीं कि अगर आपको अंडा खाना पसंद नहीं तो आप ये भी खा सकते है। इसको निगलने से आपका डिप्रेशन कम होता है, नींद अच्छी आती है, जैसे अनेक तरह के फायदे होते हैं। क्योंकि लोग अक्सर ऑनलाइन सर्च करके तरह-तरह जानकारी पढ़ते हैं और उसी को सच मान बैठते हैं। रिसर्च के अनुसार सिमेन में जिंक, प्रोटीन, विटामिन सी, फ्रूक्टोज़, मैग्निशियम, पोटाशियम, साइट्रिक एसिड, विटामिन बी 12, नाइट्रोजेन और फॉस्फोरस होता है। लेकिन डोक्टर ने सच्चाई का खंडन किया है और ये कहा है कि सिमेन किसी भी तरह से हेल्दी नहीं है। इसको खाने से न ही फायदा पहुँचता है और न ही किसी प्रकार का नुकसान होता है।

डोक्टर ने इस बात को माना है कि अगर पार्टनर को किसी भी प्रकार ओरल कैविटी या मुँह में छाले या यौन संक्रमित रोग यानि एसटीडी आदि है तो ओरल सेक्स के दौरान इसके संपर्क में आने के कारण आपको सेक्चुअल ट्रांसमिटेड डिज़ीज होने का खतरा हो सकता है। क्योंकि आपका मुँह वैजाइना से भी ज्यादा संवेदनशील होता है इसलिए वह बैक्टिरीया और वायरस के संपर्क में जल्दी आ जाता है। इससे आपको यौन संक्रमित बीमारी जैसे जेनिटल हर्पिज़, हेपाटाइटिस बी, जेनिटल वार्ट्स आदि होने की संभावना हो सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com