इस तरह से की गई मसाज, बना देगी पार्टनर का मूड
By: Ankur Tue, 23 Oct 2018 5:38:45
दिनभर काम करने के बाद हर इंसान चाहता है कि उसे रात को बिस्तर पर रिलैक्स फील करने का मौका मिले। इसके लिए मसाज से बेहतर कुछ हूँ ही नहीं सकता हैं। और अगर मसाज कुछ इस तरह से की जाए जिसमें रिलैक्स के साथ आनंद भी मिले तो। जी हाँ, आपने अपने पार्टनर को रिलैक्स के साथ आनंद का अहसास भी करा सकती हैं और उनका मूड बना सकती हैं। इसके लिए जानिए कैसे करे मसाज।
आप कंधों से मसाज शुरू करते हुए गर्दन पैरों तक पहुंच सकते हैं। डबल मसाज की टेक्निक फोरप्ले के साथ शुरू कर सकते हैं। सबसे पहले उसके चेहरे को अपने पास ले आएं और उसके पैरों को अपनी कमर के चारो ओर लपेट लें। उसको पीछे से थोड़ा दबाएं ताकि उसकी पीठ थोड़ी झुक जाए और आपका हाथ उसकी पीठ और सिर तक पहुंच सके। अब आपको उसे डबल मसाज देना शुरू करें। सिर की मालिश से उसे आराम मिलेगा और पीठ की मालिश करने से वो उत्तेजित हो जाएगी। स्पाइन के अंत में सैक्रम यानि तिकोनी हड्डी होती है। इसकी मालिश करने से यौन ऊर्जा बढ़ सकती है। इस दौरान मसाज की स्टैण्डर्ड टेक्निक फॉलो न करें। प्रेसिंग और सर्कुलर मोशन से शुरू करें और उसके बाद टैपिंग और पोकिंग करें।
आप अपनी पार्टनर को आपके टैपिंग मूवमेंट्स को आइस क्यूब रोलिंग या रेनड्रॉप की तरह इमेजिन करने को कह सकते हैं। इस डबल मसाज की सबसे खास बात यह है कि जब एक हाथ से आप उसके सिर की मालिश करते रहते हैं, उसी समय दूसरे हाथ से मालिश करते हुए आप उसके प्राइवेट पार्ट्स तक पहुंच जाते हैं। यकीनन इससे आपकी पार्टनर को एक अलग तरह का आनंद मिलेगा। इस दौरान क्लाइटोरल मसाज से आपकी पार्टनर को इतना आनंद आ सकता है कि वो आपको मुंह मांगा इनाम दे सकती है। मतलब समझ रहे हैं न आप? तो फिर देर किस बात कि आज रात ही डबल मसाज का यह तरीका आजमाएं और अपनी सेक्स लाइफ में रोमांच भर दें।