घर आने से पहले ही बना दे उनका मूड, अपनाए इन नटखट अदाओं को
By: Ankur Tue, 23 Oct 2018 5:08:22
वीकेंड आ चुका हैं और इसी के साथ ही सभी के मन में छुट्टी मानाने के साथ ही सेक्स का जूनून भी होता हैं। अगर आप रिलेशनशिप में हैं और इस वीकेंड पर सेक्स का मजा लेना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं जो आपके पार्टनर का ऑफिस में ही मूड बना देगी और घर आते ही आपकी सेक्स की चाहत पूरी हो जाएगी। तो आइये जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में।
हमेशा उन्हें सरप्राइज करने के लिए कैंडल जलाना, ढेरों लव नोट्स चिपकाना अब पुरानी बात हो गयी है। अब आप उन्हें अपने लिए तड़पायें जिससे वे ऑफिस से घर आते ही तुरंत आपको पाना चाहें। उन्हें ऑफिस में बैठे बैठे चिढ़ाने का अलग ही मजा है और इसके लिए सबसे असरदार तरीका है सेक्स्टिंग अर्थात उन्हें सेक्सी मेसेज भेजना।
इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि अपने पार्टनर को कैसे चिढ़ाएं जिससे आपके प्रति उनकी चाहत और बढ़ जाए और शाम को घर आते ही वे पूरी तरह सेक्स के मूड में रहें।
इसके लिए आप वो समय चुनें जब उनके ऑफिस से घर आने में सिर्फ एक या दो घंटे ही बाकी हों। सबसे पहले उन्हें प्यार भरा एक मेसेज भेजें कि आप उनका वेट कर रही हैं और फिर उसके बाद उनके सामने ड्रेस पहनने का नाटक करें। इसके बाद शावर पर अपने अंडर गारमेंट्स रखें और उसकी फोटो या विडियो उन्हें भेजें और फिर अपने शरीर पर बॉडी लोशन लगाते हुए तस्वीरें उन्हें दिखाएं। बॉडी लोशन लगाते समय आप खुद को जितने सेक्सी तरीके से पेश कर सकती हैं वैसे एक्टिंग करें, सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहनें हुए जितना अच्छा मेकअप कर सकती हैं वो करें और उन्हें उत्तेजित करने की कोशिश करें। यकीन मानिए कि आपके ये मेसेज उन्हें घर जल्दी आने के लिए बेकरार कर देंगे।
ध्यान रखिये इस प्रोसेस को ज्यादा लंबा ना खींचिए बल्कि जैसे ही वो घर आयें आप दोनों एक दूसरे के करीब आ जायें और फिर इन हसीन लम्हों का आनंद लें। तो देर किस बात की आज शाम आप यही ट्राई करिये।