क्यों कंडोम से ज्यादा प्रसिद्द है जिफटिप स्टीकर, क्या आप जानते है इसके बारे में
By: Ankur Tue, 23 Oct 2018 5:23:43
आपमें से अधिकतर लोगों से असुरक्षित यौन संबंधों से बचने के लिए कंडोम को इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या अपने कभी जिफटिप स्टीकर का इस्तेमाल किया हैं। जी हाँ, जिफटिप स्टीकर आजकल कंडोम की जगह इस्तेमाल किया जाने लगा हैं और बहुत प्रसिद्द होने लगा हैं। इसे बस पेनिस के टॉप पर लगाना पड़ता हैं, जिससे अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
* किस चीज का बना है ये जिफटिप स्टीकर
यह पालीयुरेथेन से बनी एक डिवाइस है जिसे पेनिस के मूत्रमार्ग पर लगाया जायेगा। एक तरह का स्टीकर है जिससे आपके पेनिस का छिद्र बंद हो जायेगा।
* इस डिवाइस का उद्देश्य क्या है
इस डिवाइस को चिपकाने से सेक्स के दौरान आपका वीर्य योनि में नहीं जा पायेगा। दूसरा इसका सबसे बड़ा फायदा बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं को कंडोम के साथ सेक्स करना पसंद नहीं है उनके लिए ये काफी सुविधाजनक है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि इसे इस्तेमाल करने के बाद आप स्टीकर हटा दें और फिर स्खलन करें।
* क्या लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं?
यह डिवाइस अभी शुरुवाती स्टेज में है और किसी भी प्राइवेट संस्था या एफडीए द्वारा इसे अभी मान्यता नहीं मिली है। हालांकि अभी आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
* प्रेगनेंसी से बचाव
इसे आप अपने रिस्क पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि अभी तक इससे जुड़ी कोई रिसर्च या अप्रूवल नहीं आया है। इनका दावा है कि इसे इस्तेमाल करने से अनचाहे प्रेगनेंसी से छुटकारा मिल जायेगा और आप बिना कंडोम के सेक्स का मजा ले सकेंगे। इसे इस्तेमाल करने से जननांगो के आस पास होने वाले किसी भी तरह के यौन संचारित रोग जैसे कि क्लायमेडिया, गैनोरिया से बचाव नहीं होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वेबसाइट पर एसटीडी या अनचाहे गर्भ से जुड़ी किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी नहीं ली गयी है।
* इस्तेमाल में होने वाला दर्द
यह तय है कि अगर उस स्टीकर को पेनिस के छिद्र पर चिपकाया जायेगा तो उसे इस्तेमाल के बाद निकालने में दर्द भी होगा, जैसा कि वैक्स कराते समय होता है। इसलिए अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सावधानीपूर्वक ही इसका इस्तेमाल करें।