अगर आप पसंद करते है फूट फेटिश, तो जरूर ट्राई करें ये खास सेक्स पोजिशन्स
By: Ankur Wed, 24 Oct 2018 6:15:24
सेक्स में हर व्यक्ति का अपना अहसास और उत्तेजना के लिए अपना तरीका होता हैं। कुछ लोग फूट फेटिश की मदद से उत्तेजित होते हैं। इसमें व्यक्ति महिला के सुंदर पैरों को छुना, चूमना और चूसना पसंद करता हैं और यह उनको उत्तेजित करती हैं। अगर आप भी फूट फेटिश करना पसंद करते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास सेक्स पोजिशन्स लेकर आए हैं।
* द वेज
इस पोजिशन में पुरुष झुककर अपने घुटनों पर बैठता है जबकि महिला पार्टनर लेटी रहती है। अपने पार्टनर को अपनी गोद में इस तरह से लें कि उसके हिप्स आपके थाईज़ पर रहें और पैर आपके कंधों पर। परफेक्ट पेनिट्रेशन के लिए एडजस्टमेंट करें। इंटरकोर्स के साथ आप उसके पैरों के साथ शरारतें कर सकते हैं। उसे किस करें, चाटें या चूसें। यह पोजशन डीप पेनिट्रेशन के साथ फूट फेटिश को भी शांत करता है। तो बिल्कुल है ना यह काम की चीज़?
* द टो ग्रिप
बेड या टेबल पर बैठे-बैठे महिला पार्टनर अपने पैरों के अंगूठों को एक-दूसरे से लॉक करती है। दोनों पैरों के अंगूठे एक-दूसरे से अच्छी तरह जुड़े होने चाहिए। पुरुष अपनी पेनिस को अंगूठों के लॉक के बीच रखता है। यह न केवल सेंसुअल महसूस होता है बल्कि साथ ही फूट जॉब की तरह उत्तेजित करता है।
* द 69 वेरिएशन
इस पोजिशन में महिला पार्टनर पुरुष के ऊपर होती है और ब्लो जॉब देती है जबकि पुरुष फूट फेटिश करता है। यह एक मज़ेदार तरीका है जो आपके पुरुष पार्टनर के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा। अपने पैरों को कुछ ऐसे मोड़ें कि आपके घुटने उनके सीने और पैर मुंह के पास हो। वो आपके अंगूठें और पैरों को किस करने का काम करेंगे और उन्हें ब्लो जॉब दें। पुरुष अपने हाथों की मदद से फीमेल पार्टनर को अपना टच महसूस कराकर उत्तेजित कर सकता है।