बीमार बच्चे से परेशान हो चुकी थी मां, चैन की नींद सोने के लिए बच्चे को पिला दिया ज़हर

By: Ankur Thu, 21 Oct 2021 5:43:43

बीमार बच्चे से परेशान हो चुकी थी मां, चैन की नींद सोने के लिए बच्चे को पिला दिया ज़हर

बच्चे के लिए एक मां बहुत कुछ करती हैं और अपनी नींद उड़ाकर उसका ख्याल रखती हैं। कहा जाता हैं कि एक मां कभी भी अपने बच्चे का बुरा नहीं सोच सकती हैं। लेकिन इसके उलट एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं ऑस्ट्रेलिया से जहां एक मां बीमार बच्चे से इस कदर परेशान हो गई कि चैन की नींद सोने के लिए अपने बच्चे को ही ज़हर पिला दिया। गनीमत ये रही कि मां की बेरहम हरकत के बाद भी बच्चे की जान बच गई। ये घटना वाकई दंग कर देने वाली है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह हैं कि महिला ने अपनी घिनौनी हरकत से पल्ला छुड़ाने के लिए अपनी बेटी पर इसका इल्ज़ाम लगा दिया, लेकिन बाद में अपना गुनाह खुद कुबूल किया।

The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला का नाम ब्रुक एवलिन लुकास है और उसकी उम्र 26 साल है। आरोप है कि उसने अपने नवजात बच्चे की फीडिंग ट्यूब में ब्लीच मिलाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। ब्रुक एवलिन लुकास का बेटा 14 हफ्ते पहले ही पैदा हो गया था। इस वजह से वो काफी कमज़ोर था और उसे खाना देने के लिए फीडिंग ट्यूब का सहारा लिया जा रहा था। बच्चे पर मां को उसकी बीमारी के चलते ज्यादा ध्यान देना पड़ रहा था और उसकी नींद पूरी नहीं हो पा रही थी। एक दिन उसने अपनी अच्छी नींद और थोड़े आराम के लिए बच्चे की फीडिंग ट्यूब में डिटर्जेंट लिक्विड डाल दिया। घटना के थोड़ी देर बाद ही बच्चे की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई।

मां ने जब देखा की बच्चे की तबीयत खराब होने लगी और उसे उल्टियां हो रही हैं, तो उसने एमरजेसी सर्विस को बुलाया। अपना जुर्म छिपाने के लिए मां ने पुलिस ने ये भी कहा कि उसकी 4 साल की बच्ची ने फीडिंग ट्यूब में डिटर्जेंट डालने की गलती की है। बच्चे को 4 महीने अस्पताल में रखने के बाद जब मां को खुद अपने किये पर पछतावा हुआ, तो उसने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी। कोर्ट पहुंचकर भी उसने ये बात कुबूल की अपने बच्चे को ब्लीच पिलाने वाली वो खुद है। बच्चा फिलहाल अपने दादा-दादी के पास है।

ये भी पढ़े :

# बिना ड्राइवर के चलती दिखी बाइक, वीडियो देख आनंद महिंद्रा बोले - मुसाफिर हूं यारों… ना चालक है, ना ठिकाना...

# कृति बनेंगी अमिताभ की किरायेदार! परमिश वर्मा की हुई शादी, ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ का ट्रेलर आउट

# शेरों ने कार को लिया अपने कब्जे में, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

# शादी में डांस करते-करते धड़ाम से गिरे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो देख लोग बोले - इसे कहते हैं प्यार में गिरना

# FSSAI की इस नौकरी में 7 नवंबर तक कर सकते है आवेदन, जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com